रतलाम। गैंगरेप की नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लोग अब सड़क पर उतर आए हैं. सावन गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोपियों को फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की है. इसके लिए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम गांव के सरपंच मान सिंह गुर्जर को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है. आरोपी छात्रा के स्कूल में ही पढ़ते थे. मामले से जुड़े सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गैंगरेप का मुख्य आरोपी पीड़िता की क्लास में पढ़ने वाला नाबालिग छात्र है, जिसने अपने साथियों के साथ छात्रा से गैंगरेप किया था.
एसपी गौरव तिवारी ने बताया था कि मामले से जुड़े आरोपी छात्र नाबालिग हैं. आरोपियों ने पीड़िता के अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. पीड़ित छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर ये पूरा खुलासा हुआ है. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.