रतलाम। जिले में तहसील स्तर पर शासकीय अस्पताल आलोट पर कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया. पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी को सफलतापूर्वक लगाया गया. प्रथम टीका ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डाॅ अब्दुल कादिर को लगाया गया.
इसके बाद अन्य कुल 59 शासकीय कर्मचारियों को टीका लगाया गया है. यह जानकारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अब्दुल कादरी ने दी. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल आलोट में 440 का वैक्सीन टीके का डोज आया है. पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी एवं सफाई कर्मियों को लगाया गया. कुल 59 व्यक्तियों को टीके लगाए गए. अगला टीका 27, 28 एवं 30 जनवरी तक शासकीय अस्पताल आलोट पर स्वास्थ्य कर्मचारी सफाई कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्ताओं को लगाए जाएंगे.