रतलाम। रतलाम के जावरा में लॉकडाउन के दौरान शहर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए नगर पालिका परिषद जावरा ने कोरोना विषय पर चित्रकला, स्लोगन, विडियो और काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें शहर की प्रतिभाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. 24 अप्रेल से 23 मई तक चली इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम नपा ने आज घोषित कर दिए गए हैं. जिनमें विजेताओं की प्राईज मनी सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी, वहीं प्रमाण पत्र उनके घरों तक पहुंचाए जाएंगे.
प्रतियोगिता प्रभारी नगर पालिका सब इंजीनियर सुरभि मुणत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासक और एसडीएम राहुल नामदेव धोटे, सीएमओ डॉ केशवसिंह सगर के मार्गदर्शन में शहर की प्रतिभाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की थी. सभी प्रतियोगियों के प्रथम विजेताओं को 2100 रुपए, द्वितीय को 1500 और तृतीय विजेताओं को 1100 रुपए की पुरुस्कार राशि के साथ ही प्रोत्साहन पुरुस्कार की राशि 500 रुपए तय की गई थी. सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को उनकी जीती हुई राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी. वहीं प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए योजना बनाई जा रही है. सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र घर पर पहुंचाए जाएंगे.
ये बने प्रतियोगिताओं के विजेता
- सुरभि मुणत ने बताया कि 24 अप्रेल से 2 मई तक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रथम दीपांशी धम्मानी, निवासी सोमवारिया, दूसरा स्थान क्षमा जायसवाल निवासी गांधी कॉलोनी और तीसरा स्थान भाविका धारीवाल निवासी सोमाबारिया और कमलेश पाटीदार निवासी कलालिया ने पाया. वहीं प्रतियोगिता में स्पेशल विनर्स राहुल कुमार मालवीय निवासी पिपलोदा और संस्कार करनावट निवासी गांधी कॉलोनी रहे है.
- वहीं 4 मई विडियो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें प्रथम अर्पित शिकारी निवासी पिपलोदा रोड, दूसरे स्थान पर अक्षय धारीवाल निवासी सोमवारिया और सोम पाटीदार निवासी मित्र नगर कॉलोनी, तीसरे स्थान पर मनस्वी डारिया निवासी मित्र नगर कॉलोनी और स्पेशल विनर्स गौरी चावला निवासी खारीवाल कॉलोनी और पूर्वी बिरवान निवासी महिदपुर गेट रहे है.
- 11 मई से 14 मई तक स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. जिसमें प्रथम कामिनी वर्मा निवासी आदित्य नगर, द्वितीय श्रद्धा उपमन्यु निवासी गांधी कॉलोनी, तृतीय शरण्या अतुल निवासी गांधी कॉलोनी के साथ ही स्पेशल विनर्स प्रेमलता मेहता निवासी चौपाटी रहे है.
- 14 से 23 मई तक कविता प्रतियोगिता रखी गई थी. जिसमें प्रथम पूर्णिमा मालवीय निवासी सागर परिसर कॉलोनी, द्वितीय आशा वर्मा निवासी आदित्य नगर और नवनीता चौरसिया निवासी गांधी कॉलोनी, तृतीय स्थान पर मनोहर नेहरवालिया निवासी अरिहंत कॉलोनी रहे है.