रतलाम। मध्य प्रदेश की राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने भी आज कहा है की उन्हें भी बीजेपी की और से ऑफर दिया गया था. मनोज चावला के बयान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेस विधायक ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा की एक मध्यस्थ के द्वारा शिवराज सिंह ने उनसे बात की और उन्हें 27 फरवरी की शाम भोपाल मिलने भी बुलाया लेकिन उन्होने मिलने से साफ़ मना कर दिया.
हार्स ट्रेडिंग की घटना पर विधायक मनोज चावला ने कहा की उनकी पार्टी के सीधे-साधे विधायक प्रलोभन में आ गए ये मानव स्वभाव है. वहीं आलोट विधायक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
बहरहाल कांग्रेस विधायक मनोज चावला सोशल मीडिया में, मरते दम तक कांग्रेस पार्टी में ही रहने का दावा कर रहे हैं.