रतलाम। अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाने वाले पूर्व विधायक पारस सकलेचा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. इस बार रतलाम के पारस दादा का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक निजी समारोह में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि अपने चुनाव प्रचार और युवाओं के वार्षिक समारोह के आयोजन में भी पारस दादा अपने डांस के अलग अंदाज की प्रस्तुति दे चुके हैं. दरअसल पारस सकलेचा दलोदा में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां संगीत कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर उतरकर जमकर डांस किया.