रतलाम। कलेक्टर गोपाल डांड ने सरकारी जमीन बेचने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार तहसीलदार गोपाल सोनी ने आलोट पुलिस थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर बताया कि न्यायालय कलेक्टर के पत्र और अनु विभागीय अधिकारी उपखंड आलोट के पत्र अनुसार खाकी मंदिर आलोट की शासकीय संपत्ति को कूट रचित दस्तावेज के आधार पर निष्पादित रजिस्टर्ड विक्रय पत्र करने वाले मुकेश उर्फ मुकुंद दास बैरागी और उप पंजीयक रामचरण मालवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
वहीं थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है. जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार तहसीलदार आलोट में 10 फरवरी को आलोट थाने में आवेदन दिया था. लेकिन 11 फरवरी तक कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी प्रकरण कायम नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है.जानकारी के अनुसार नगर में खाती मंदिर की जमीन कई जगह है और पुजारी द्वारा उसे कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर बेच दी गई है.