रतलाम। बीते दिन कर्नाटक के कारवार में आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग बुझाने के दौरान लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र चौहान शहीद हो गए थे. उनकी शहादत के बाद मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री कमनलाथ और पूर्व सीएम शिवराज ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये शोक संवेदना व्यक्त की है.
-
MP के रतलाम से नौ सेना के जाबाँज अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान की विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य पर लगी आग को फैलने से रोकने के लिये किये साहसिक प्रयास में हुई मौत की घटना बेहद दुखद है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
">MP के रतलाम से नौ सेना के जाबाँज अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान की विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य पर लगी आग को फैलने से रोकने के लिये किये साहसिक प्रयास में हुई मौत की घटना बेहद दुखद है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 27, 2019
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।MP के रतलाम से नौ सेना के जाबाँज अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान की विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य पर लगी आग को फैलने से रोकने के लिये किये साहसिक प्रयास में हुई मौत की घटना बेहद दुखद है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 27, 2019
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
सीएम कमलनाथ ने एक ट्वीट में लिखा कि 'रतलाम से नौ सेना के जाबांज अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान की विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग को फैलने से रोकने के लिये किये साहसिक प्रयास में हुई मौत की घटना बेहद दुखद है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवजनों की यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.
-
#INSVikramaditya में लगी आग बुझाने के दौरान शहीद हुए, रतलाम के वीर सपूत, लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र सिंह चौहान को विनम्र श्रद्धांजलि। मध्यप्रदेश को अपने लाल पर गर्व है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/UfCAfSiqJd
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#INSVikramaditya में लगी आग बुझाने के दौरान शहीद हुए, रतलाम के वीर सपूत, लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र सिंह चौहान को विनम्र श्रद्धांजलि। मध्यप्रदेश को अपने लाल पर गर्व है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/UfCAfSiqJd
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 27, 2019#INSVikramaditya में लगी आग बुझाने के दौरान शहीद हुए, रतलाम के वीर सपूत, लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र सिंह चौहान को विनम्र श्रद्धांजलि। मध्यप्रदेश को अपने लाल पर गर्व है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/UfCAfSiqJd
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 27, 2019
पूर्व सीएम शिवराज ने लिखा कि 'INS विक्रमादित्य में लगी आग बुझाने के दौरान शहीद हुए रतलाम के वीर सपूत लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र सिंह चौहान को विनम्र श्रद्धांजलि. मध्यप्रदेश को अपने लाल पर गर्व है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एमपी गवर्नर के फेसबुक पेज पर शहीद महेंद्र चौहान को श्रद्धांजलि दी.
दरअसल, शुक्रवार को बेंगलुरु के पास कारवार में युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर आग लग गई थी. लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र चौहान और एक अन्य नेवी ऑफिसर ने बहादुरी के साथ आग पर काबू पा लिया, लेकिन धुंए और तेज लपटों की वजह से धर्मेंद्र बेहोश हो गए, जिन्हें कारवार स्थित नेवी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शहीद धर्मेंद्र चौहान का अंतिम संस्कार रविवार को रतलाम में किया जाएगा. जिसमें सेना के बड़े अधिकारी और प्रदेश के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.