रतलाम। सीएम कमलनाथ शुक्रवार को रतलाम के नामली में आयोजित जय किसान ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल हुये, यहां उन्होंने किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र वितरित किये. इस दौरान सीएम ने 197 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.
कार्यक्रम के दौरान सीएम कमलनाथ के साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव भी मौजूद रहे. रतलाम में ऋण मुक्ति प्रमाण पत्रों के वितरण के साथ ही प्रदेश के लाभान्वित किसानों के बैंक खातों में कर्जमाफी की राशि आना शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने तय किया था कि रतलाम की धरती से ही इस योजना को पूर्ण करने का काम करूंगा.
सीएम कमनाथ ने कहा कि आज हमारी सरकार को 57 दिन हो चुके हैं, जिसका हिसाब देने आपके सामने पहुंचा हूं. उन्होंने कहा कि हम 5 साल, 2 साल या 3 साल में यकीन नहीं करते हम हफ्ते और दिनों में काम करते हैं. सीएम ने भाजपा की पूर्व सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता घोषणाओं और विज्ञापन में यकीन नहीं करते हैं हम तो काम करके आपका विश्वास जितना चाहते हैं. प्रदेश के 50 लाख किसानों का कर्जा माफकर हमने अपना वचन निभाया है.
मुख्यमंत्री ने नामली में आयोजित कार्यक्रम में 197 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया और मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना के हितग्राहियों को भी चेक वितरित किये. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भोपाल के लिये रवाना हो गये.