रतलाम। प्रदेश में हर्ष फायरिंग से होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, रविरवार को जिले के बाराखेंड़ा में गांव में शादी समारोह के दौरान चली गोली से 12 साल के एक मासूम की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल रतलाम में भर्ती कराया गया है.
घटना पिपलौदा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि मृतक चिराग रतलाम से बारात में शामिल होने बाराखेड़ा गया था. घटना रविवार रात की है, जिस वक्त बारात निकाली जा रही थी, तभी दूल्हें के भाई के हाथ में रखी बंदूक से अचानक फायर हो गया. जहां गोली सीधे चिराग को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि बंदूक लोड थी, जहां दूल्हें के भाई से गलती से फायर हो गया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है. गौरतलब है प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है, लेकिन इसके बाद भी शादी समारोह और उत्सव के अन्य कार्यों में हर्ष खुलेआम हर्ष फायरिंग होती है. जिससे इस तरह की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है. वही प्रशासन भी इस तरह की घटनाओं के लिये सख्त नजर नहीं आ रहा है.