ETV Bharat / state

रतलामः हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मासूम की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर - पुलिस

रविवार को रतलाम में एक शादी समारोह में चली गोली से एक मासूम की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल रतलाम में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मृतक बच्चे की तस्वीर
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 2:34 PM IST

रतलाम। प्रदेश में हर्ष फायरिंग से होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, रविरवार को जिले के बाराखेंड़ा में गांव में शादी समारोह के दौरान चली गोली से 12 साल के एक मासूम की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल रतलाम में भर्ती कराया गया है.

घटना पिपलौदा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि मृतक चिराग रतलाम से बारात में शामिल होने बाराखेड़ा गया था. घटना रविवार रात की है, जिस वक्त बारात निकाली जा रही थी, तभी दूल्हें के भाई के हाथ में रखी बंदूक से अचानक फायर हो गया. जहां गोली सीधे चिराग को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

पैकेज

मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि बंदूक लोड थी, जहां दूल्हें के भाई से गलती से फायर हो गया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है. गौरतलब है प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है, लेकिन इसके बाद भी शादी समारोह और उत्सव के अन्य कार्यों में हर्ष खुलेआम हर्ष फायरिंग होती है. जिससे इस तरह की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है. वही प्रशासन भी इस तरह की घटनाओं के लिये सख्त नजर नहीं आ रहा है.

रतलाम। प्रदेश में हर्ष फायरिंग से होने वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, रविरवार को जिले के बाराखेंड़ा में गांव में शादी समारोह के दौरान चली गोली से 12 साल के एक मासूम की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल रतलाम में भर्ती कराया गया है.

घटना पिपलौदा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि मृतक चिराग रतलाम से बारात में शामिल होने बाराखेड़ा गया था. घटना रविवार रात की है, जिस वक्त बारात निकाली जा रही थी, तभी दूल्हें के भाई के हाथ में रखी बंदूक से अचानक फायर हो गया. जहां गोली सीधे चिराग को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

पैकेज

मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि बंदूक लोड थी, जहां दूल्हें के भाई से गलती से फायर हो गया. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जारी है. गौरतलब है प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है, लेकिन इसके बाद भी शादी समारोह और उत्सव के अन्य कार्यों में हर्ष खुलेआम हर्ष फायरिंग होती है. जिससे इस तरह की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है. वही प्रशासन भी इस तरह की घटनाओं के लिये सख्त नजर नहीं आ रहा है.

रतलाम के बाराखेड़ा गाँव मे एक बारात के दौरान बंदूक से चली गोली से 1 युवक की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गये. मृतक चिराग रतलाम से बारात में शामिल होने बाराखेड़ा गया था .घटना रविवार रात की है जब दूल्हे की बिनोली निकालते समय दूल्हे के भाई के हाथ मे रखी बंदूक से अचानक फायर हो गया जिसमें 12 साल के चिराग की मौत हो गई.वही दो अन्य युवक घायल हो गये.पिपलौदा थाना क्षेत्र की यह घटना है.
गौरतलब है कि बारात में हर्ष फायर और बंदूक को स्टेटस सिम्बोल के लिए उपयोग किया जाता है.हालांकि मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि बंदूक लोडेड थी और दूल्हे के भाई दिनेश से गलती से यह फायर हुआ जिसमें चिराग की मौत हो गई.2 अन्य घायल युवकों को जिला अस्पताल रतलाम लाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है.

Byte-01-डी के यादव(जाँच अधिकारी, पिपलौदा थाना)


Note--** 
MP_RATLAM_GOLI-CHALI-MOUT 250219 स्लग से विसुअल बाइट ftp किये है.मृतक युवक का फोटो मेल के साथ अटैच किया है..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.