रतलाम । विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी शरीफ पर कोरोना को देखते हुए चेहल्लुम का मुख्य आयोजन नहीं होगा. आयोजन 28 सितंबर से 10 दिन के लिए शुरू होना था. कोविड 19 के चलते इस बार कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा. बाहर से आने वाले जायरीनों का प्रवेश बंद रहेगा. 25 सितंबर से ही हुसैन टेकरी शरीफ के सारे रास्ते बंद कर दिए जाएंगे. SDM और CSP ने हुसैन टेकरी प्रशासन की बैठक लेकर जरुरी निर्देश दिए हैं.
आगामी 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक होने वाले चेहल्लुम को लेकर शुक्रवार को SDM राहुल नामदेव और CSP प्रदीप सिंह राणावत ने हुसैन टेकरी प्रशासन के मुत्तवली नवाब सरवर अली तथा ईओ वसी जमा बैग सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में इस साल कोरोना काल को देखते हुए चेहल्लुम का आयोजन रद्द करने के निर्देश जारी किए गए. SDM ने हुसैन टेकरी प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अभी से इस बात की सूचना लोगों तक पहुंचा दें कि इस बार कोरोना के चलते चेहल्लुम नहीं होगा और ना ही कोई शख्स हुसैन टेकरी में प्रवेश करेगा.
चैहल्लुम से पहले हुसैन टेकरी के सभी रास्तों को सील कर दिया जाएगा. प्रदेश के अतिरिक्त जिन राज्यों से जायरीन यहां पहुंचते हैं, उन सभी राज्यों को भी इसकी सूचना दे दी जाएगी. वहीं अन्य राज्यों से आने वाले जायरीनों के लिए यहां की बॉर्डर भी सील कर दी जाएगी. हुसैन टेकरी पर संचालित होने वाली होटल व लॉज संचालकों को भी एडवांस बुकिंग कैंसिल करने की सूचना देने के निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी जनक सिंह रावत के साथ हुसैन टेकरी प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें कि 78 साल बाद यह मौका आया है, जब चेहल्लुम का आयोजन नहीं होगा.