रतलाम। जिले के जावरा शहर के लेबड़-नयागांव फोरलेन पर शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बस और पेट्रोल से भरे टेंकर की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए, जिन्हें रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया. दरअसल मंदसौर से आ रही बस और रतलाम से आ रहे पेट्रोल टेंकर की टक्कर हो गई. हादसे में लगभग 25 लोग घायल हो गए, जिसमे 5 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस का संतुलन बिगड़ जाने से बस, टेंकर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बस और टेंकर सर्विस रोड पर खड़े एक हार्वेस्टर से टकरा गए. हादसा होते ही फोरलेन पर जाम लग गया. पुलिस और एम्बूलेंस के पहुचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकला और अस्पताल पहुचाया.
सूचना मिलने पर आईए थाना प्रभारी जनकसिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ट्राफिक पुलिस ने रुट को डायवर्ट कर फोरलेन को खुलवाया. पेट्रोल से भरे टेंकर से आग ना लगे इसके लिए फायर बिग्रेड को बुलाकर टेंकर पर पानी का छिड़काव किया गया.