ETV Bharat / state

पानी की समस्या को लेकर बीजेपी विधायक का धरना जारी, कहा- कलेक्टर के आने के बाद ही खत्म होगा धरना

रीवा के मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल धरने पर बैठ गए है. विधायक पानी की समस्या के चलते धरने पर बैठ गए है. उनका कहना है जब तक कलेक्टर आकर धरना खत्म नहीं कराते तब तक मैं धरने पर बैठा रहूंगा.

rewa
author img

By

Published : May 29, 2019, 9:45 AM IST

रीवा। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठ गए है. विधायक के धरने पर बैठ जाने से प्रशासन में हड़कंप में मच गया है. एसडीएम से लेकर पीएचई अधिकारी तक उन्हे मनाने में जुटे हुए है. लेकिन विधायक का कहना है कि जब तक कलेक्टर उनकी मांगों को नहीं मान लेते है तब तक वो धरने से नहीं उठेंगे.

पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे विधायक

विधायक प्रदीप पटेल ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. यहां के अधिकारी हमें सही जानकारी नहीं देते हैं. प्रशासन को अच्छी तरह से जानकारी है कि यहां पानी की किल्लत है पानी का जलस्तर नीचे गिरा है. पानी की कमी के कारण ही लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. धरने खत्म करने के सवाल पर बोलते हुए विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि जब तक कलेक्टर समस्या के निराकरण की बात नहीं कहते हैं तब तक धरने पर वो बैठे रहेंगे.

रीवा। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठ गए है. विधायक के धरने पर बैठ जाने से प्रशासन में हड़कंप में मच गया है. एसडीएम से लेकर पीएचई अधिकारी तक उन्हे मनाने में जुटे हुए है. लेकिन विधायक का कहना है कि जब तक कलेक्टर उनकी मांगों को नहीं मान लेते है तब तक वो धरने से नहीं उठेंगे.

पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे विधायक

विधायक प्रदीप पटेल ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्या को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. यहां के अधिकारी हमें सही जानकारी नहीं देते हैं. प्रशासन को अच्छी तरह से जानकारी है कि यहां पानी की किल्लत है पानी का जलस्तर नीचे गिरा है. पानी की कमी के कारण ही लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. धरने खत्म करने के सवाल पर बोलते हुए विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि जब तक कलेक्टर समस्या के निराकरण की बात नहीं कहते हैं तब तक धरने पर वो बैठे रहेंगे.

Intro:मऊगंज भाजपा बिधायक प्रदीप पटेल का धरना अनबरत चालू!पेयजल समस्या को लेकर दे रहे है धरना!एसडीएम से लेकर पीएचई के अधिकारी लगे मनाने मे पर नही माने बिधायक,कहा कलेक्टर के आने के बाद ही समाप्त होगा धरना!सुलह 10 बजे से शुरू हुआ धरना रात्रि कालीन भी अनबरत चालूBody:पेयजल समस्या को लेकर मऊगंज भाजपा विधायक धरने पर बैठे ,सुबह दस बजे से लगातार जारी है धरना प्रदर्शन, एसडीएम समेत पीएचई विभाग के अधिकारी पहुंचे धरना स्थल पर, अधिकारी सुवह से ही लगे रहे बिधायक को मनाने मे,पर नही माने मऊगंज बिधायक ,रात्रि कालीन भी अनबरत चल रहा है धरना!

पेयजल की समस्या को लेकर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विधायक प्रदीप पटेल, मौके पर पहुंचे एसडीएम समेत पीएचई विभाग के कर्मचारियों के आश्वासन के बाद भी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे विधायक ने कर्मचारियों पर झूठ बोलने का लगाया आरोप, कहा कलेक्टर के आने पर ही समाप्त होगा धरना,बिधायक ने कहा की कलेक्टर ने पेय जल की समस्या पर बिधानसभा मे उठाये गये प्रश्न का जबाब झूठा दिये है ,इसी लिये कलेक्टर रीवा आये और मेरे बिधानसभा की जनता को संतुष्ट करे तभी खत्म होगा धरना!Conclusion:मऊगंज भाजपा बिधायक प्रदीप पटेल का धरना अनबरत चालू!पेयजल समस्या को लेकर दे रहे है धरना!एसडीएम से लेकर पीएचई के अधिकारी लगे मनाने मे पर नही माने बिधायक,कहा कलेक्टर के आने के बाद ही समाप्त होगा धरना!सुलह 10 बजे से शुरू हुआ धरना रात्रि कालीन भी अनबरत चालू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.