रतलाम। जावरा से भाजपा विधायक राजेंद्र पांडे अब राजनीति के साथ-साथ तलवारबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. विधायक राजेंद्र पांडे का अखाड़े में तलवार चलाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. विधायक का तलवार के साथ प्रदर्शन करने का ये वीडियो डोल ग्यारस के दौरान निकलने वाले अखाड़े का बताया जा रहा है.
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक राजेंद्र पांडे से युवाओं ने तलवार के साथ करतब दिखाने का आग्रह किया. जिसके बाद विधायक पांडे ने तलवार और ढाल हाथ में थाम कर तलवारबाजी का प्रदर्शन किया. वहां मौजूद लोगों ने विधायक की तलवारबाजी का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक राजेंद्र पांडे का एक वीडियो पहले भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो दबंग फिल्म के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए थे.