झाबुआ। आदिवासी बहुल रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर एक बार फिर से मोदी लहर सुनामी की तरह आई और कांग्रेस को अपने साथ बहा ले गई. इस सीट पर ना सिर्फ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नजर थी, बल्कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां प्रचार करने पहुंचे थे. भाजपा के गुमान सिंह डामोर ने यहां बड़ी जीत दर्ज की है, जिससे भाजपा कार्यकर्ता गदगद हैं.
इस सीट पर कुल 18 लाख 51 हजार 112 मतदाता थे, जिसमें से 13 लाख 65 हजार 78 मतदाताओं ने सांसद चुना है. यहां से पांच बार के सांसद रहे कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 6 लाख 5 हजार 467 वोट मिले, जबकि भाजपा को 6 लाख 96 हजार 103 वोट मिले. बीजेपी के गुमान सिंह डामोर ने झाबुआ विधायक रहते हुए यह चुनाव 90 हजार 636 वोटों के अंतराल से जीत लिया.
तीनों जिलों में हुई मतगणना के बाद देर रात झाबुआ के पॉलिटेकनिक कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को सौंपा. प्रमाण पत्र लेने नव निर्वाचित सांसद की पत्नी भी अपने पति के साथ पहुंची थीं. प्रमाण पत्र मिलने के बाद झाबुआ में देर रात विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें ढोल और डीजे की धुन पर सैकड़ों कार्यकर्ता नाचते नजर आये. झाबुआ के लोग आधी रात तक अपने सांसद का स्वागत करते रहे.