रतलाम। आलोट विकासखंड क्षेत्र में बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ और आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने के लिए भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
सोमवार को भीम आर्मी एवं भीमसेना और एससी/एसटी संगठनों ने पुलिस थाने में एक युवक के साथ अमानवीय तरीके से हुई मारपीट और देपालपुर क्षेत्र में एक शव का अंतिम संस्कार रोकने जैसे मुद्दों को उठाया.
इसके साथ ही निजीकरण को रोकने व बहुजनों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को सौंपा गया.