रतलाम। दीवारों को गंदगी से बचाने के लिए अब ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र लगाए जा रहे हैं. कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर शहर के पुराने कलेक्ट्रेट की दीवार पर कलाकारों द्वारा सुंदर कलाकृतियां बना रहे हैं.
दमोह के कलाकारों ने उकेरी सुंदर तस्वीरें
दमोह के कलाकारों ने प्राचीन धरोहर रणजीत विलास पैलेस का सुंदर चित्र बनाया है. हालांकि शासकीय दीवारों पर बने इन चित्रों को देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं. साथ ही शासकीय बिल्डिंगों के आसपास गंदगी फैलाने से भी अब लोग बच रहे हैं.
दरअसल कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर भोपाल के अर्जुनम स्टूडियो को शहर की शासकीय दीवारों पर प्राचीन धरोहरों के चित्र बनाने का कार्य दिया गया था, जिसका उद्देश्य शासकीय दीवारों और इनके आसपास के क्षेत्रों में गंदगी फैलाने से रोकने के साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है.