रतलाम। जिला पंचायत के मिड डे मील योजना के पोर्टल में गड़बड़ी कर अज्ञात बदमाश ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की है. जिसमें सैलाना जनपद के गणेश स्वयं सहायता समूह के नाम पर अज्ञात आरोपी ने अपने बैंक अकाउंट की डिटेल डालकर समूह के भुगतान की 65 हजार राशि हड़प ली. जांच में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद जिला पंचायत के अधिकारियों ने स्टेशन रोड थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है.
धोखाधड़ी के बाद बदमाश ने एक बार फिर बैंक अकाउंट की डिटेल बदलकर गणेश स्वयं सहायता समूह के बैंक डिटेल डाल दिए थे. लंबे समय तक भुगतान नहीं मिलने पर गणेश स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा शिकायत की जाने के बाद मामला सामने आया. जिला पंचायत सीईओ ने मामले की जांच करवाई तो मामला साइबर धोखाधड़ी का निकला.