रतलाम। रेल विभाग अब क्रॉसिंग पर होने वाले हादसों, लापरवाही करने वालों और नियम तोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख का सहारा लेगा, ताकि रेलवे क्रॉसिंग पर हो रही घटनाओं और गेटमैन के साथ होने वाली बदसलूकी को रोका जा सके. पिछले कुछ सालों में रेलवे क्रॉसिंग पर हादसों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. जिसकी मुख्य वजह लोगों की लापरवाही है.
रतलाम रेल मंडल इस पहल के साथ ही 10 सबसे व्यस्त ट्रैफिक वाले रेलवे क्रॉसिंग पर सीसीटीवी लगायेगा, जिससे हादसों में कमी आने की उम्मीद है. डीआरएम आरएन सुनकर का कहना है कि पिछले कुछ सालों में हादसों में कमी तो आई है, लेकिन व्यस्त मार्गों पर बने क्रॉसिंग पर लोगों की लापरवाही के चलते हादसे बढ़ रहे हैं.
कई मामलों में लोग जल्दबाजी के चलते गेट पार करते समय हादसे का शिकार हो जाते हैं तो वहीं गेटमैन को भी लोगों की बदसलूकी का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि सीसीटीवी लगने से नियम तोड़ने वालों की पहचान आसानी से की जा सकेगी और लोग कार्रवाई के डर से गेट पार नहीं करेंगे. इस पहल के परिणाम अच्छे रहे तो सभी रेलवे क्रॉसिंग पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे.