रतलाम। प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव आज रतलाम पहुंचे. जहां उन्होंने आयुष्मान योजना के कार्यक्रम में हितग्राहियों को गोल्ड कार्ड बांटे. साथ ही सैलाना और आलोट में किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत भी की.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने वादे के मुताबिक पहले चरण की ऋण माफी पूरी की है. वहीं अगले चरण में सरकार 50 हजार से 1 लाख तक का ऋण माफ करेगी, जिले में माफियाओं पर हो रही कार्रवाई ठंडी पड़ने के सवाल पर सचिन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हर तरह के माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है और माफियाओं पर हो रही कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
दूसरे चरण की ऋण माफी में रतलाम जिले के 5000 किसानों का 28 करोड़ से अधिक की कर्जमाफी का लाभ दिया जाएगा. साथ ही जिनके भी किसी कारणवश प्रथम चरण की ऋण माफी में छूट गए हैं. उन्हे भी शामिल किया जाएगा.