रतलाम। जिले में एक ही दिन में 45 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के भी मरीज शामिल हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 45 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 1241 पहुंच गई है. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी अब 26 हो गया है. मंगलवार को एक अन्य मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई.
वही मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 200 हो गई है. गौरतलब है अब तक 1 दिन में सामने आए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. दरअसल रतलाम जिले में अगस्त के महीने में 300 से अधिक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई थी. वहीं सितंबर माह के पहले ही हफ्ते में 200 से अधिक मरीज सामने आने से रतलाम शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.
देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम शहर के अलकापुरी, महावीर नगर, विनोबा नगर, सांगोद रोड, डोंगरे नगर, बैंक कॉलोनी सहित नगरा और सीखेड़ी जैसे ग्रामीण इलाकों से भी कुल 45 मरीज सामने आए हैं.
जो अब तक 1 दिन में आए कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. जिससे अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,241 हो गई है. वही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 200 हो गई है. जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में जारी है. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,241 हो गई है. वही नए क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों से कोरोना मरीज सामने आने से सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.