ETV Bharat / state

रतलाम में तीन दिन में बने 3 नए कंटेनमेंट जोन, 34 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - रतलाम में कोरोना अपडेट

रतलाम जिले में तीन दिनों में तीन कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. जिससे अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. वहीं तीन नए कंटेनमेंट जोन बनने से जिले की कोरोना मुक्त होने की उम्मीदों को भी गहरा झटका लगा है.

corona positives increased to thirty four
रतलाम में तीन दिन में बने 3 नए कंटेनमेंट जोन
author img

By

Published : May 29, 2020, 5:47 PM IST

रतलाम। रतलाम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां देर रात मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट में 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव युवक को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हो गई है. जिनमें से 29 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है.

3 new cantonment zones built in three days in Ratlam
रतलाम में तीन दिन में बने 3 नए कंटेनमेंट जोन

दरअसल रतलाम जिले में बीते तीन दिनों में कोरोना के 3 नए मामले अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. जिससे अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.

जिले में पिछले 3 दिनों में तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जहां देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हो गई है. इससे पूर्व टाटानगर क्षेत्र और शेरानीपुरा की महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है.

जिसके बाद अब रतलाम के शक्तिनगर क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र को भी नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं प्रशासन को जिले के जल्दी ही कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी. लेकिन एक बार फिर नए क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है.

रतलाम। रतलाम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां देर रात मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट में 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव युवक को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हो गई है. जिनमें से 29 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है.

3 new cantonment zones built in three days in Ratlam
रतलाम में तीन दिन में बने 3 नए कंटेनमेंट जोन

दरअसल रतलाम जिले में बीते तीन दिनों में कोरोना के 3 नए मामले अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. जिससे अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.

जिले में पिछले 3 दिनों में तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जहां देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हो गई है. इससे पूर्व टाटानगर क्षेत्र और शेरानीपुरा की महिलाओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है.

जिसके बाद अब रतलाम के शक्तिनगर क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र को भी नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं प्रशासन को जिले के जल्दी ही कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी. लेकिन एक बार फिर नए क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.