रतलाम। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत नगर परिषद आलोट द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैंप लगाकर आयुष्मान योजना के तहत 30 रुपए के शुल्क लेकर बनाए जा रहे हैं. आलोट नगर परिषद द्वारा अभियान की शुरुआत 14 जनवरी से वार्ड नंबर 1 से प्रारंभ कि थी जो अभी तक वार्ड नंबर 4 तक पहुंची है. जिसमें दल द्वारा अब तक 276 हितग्राहियों के कार्ड के लिए पंजीयन किया गया है.
अभियान नगर के समस्त वार्ड की आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया जाएगा. पात्र हितग्राही अपने वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर पंजीयन करवाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा वार्ड वाइज कार्ड बनाये के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं. इस कार्ड के माध्यम से हितग्राही अपनी गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सरकारी अस्पताल तथा निजी स्वास्थ्य केंद्र में करा सकते हैं.