रतलाम। जिले में लगातार तीसरे दिन 15 से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं, देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 15 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 323 हो गई है, जबकि मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या 87 हो गई है, जिनका इलाज जारी है.
रतलाम जिले में बीते 5 दिनों में 75 मरीज मिलने से हड़कंप मचा है, जुलाई महीने में रोजाना 5-6 मरीज मिल रहे थे, लेकिन बीते 5 दिनों में ये संख्या बढ़कर 15 हो गई है. वहीं पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
जिले में बीते एक हफ्ते दोगुनी रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ा है, लेकिन बीते रविवार, सोमवार और मंगलवार को 15 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम शहर के पैलेस रोड राजीव नगर व साईं नगर क्षेत्र से 8 और आलोट ताल और जावरा से 7 मरीज मिले हैं.