राजगढ़। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते पूरे प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ रहा है, वहीं जिले में मंगलवार का दिन सबसे ठंडा दिन रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का सबसे कम तापमान है, ऐसी कड़कड़ाती ठंड में महिलाएं जिला अस्पताल के फर्श पर बिस्तर लगाकर सोने को मजबूर हैं.
![Women are sleeping on the floor of hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10053909_vi2.jpg)
![Women are sleeping on the floor of hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10053909_vi.jpg)
अस्पताल के बरामदे में सोती महिलाएं
कड़कड़ाती ठंड अपना असर दिखा रही है, जहां का पारा अब 5 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. सर्द हवाओं की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद जिला अस्पताल में नसबंदी कराने आई महिलाएं कड़कड़ाती ठंड में फर्श पर बिस्तर लगाकर सोने को मजबूर हैं, इससे उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. इस तरह की लापरवाही पहले भी सामने आ चुकी है.
पिछले दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई थी, वर्तमान समय में कोई भी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं होने और उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं ने प्रदेश की फिजा में ठंड बढ़ा दी है.