ETV Bharat / state

मामा...मुझे मेरे पति से बचा लो, झगड़ा प्रथा से परेशान होकर भांजी ने लगाई गुहार

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित देवली गांव की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज को चिट्टी लिखी है. जिसमें उसने पति से उसे बचाने की मांग की. पीड़िता ने लिखा कि वह झगड़ा प्रथा से परेशान है.

shivraj-for-help-n-rajgarh
पीड़िता न सीएम शिवराज को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 28, 2021, 11:58 PM IST

राजगढ़। 21वीं सदी के बाद भी देश कई कुप्रथाओं से जूझ रहा है. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से 7 किलोमीटर दूर स्थित देवली गांव की एक पीड़िता ने सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगाई. उसने मुख्यमंत्री शिवराज को एक पत्र लिखा है और अपने पति से बचाने की मांग की है. युवती ने बताया कि शादी के बाद उसका पति दहेज के लिए उसे परेशान करता था. जिस वजह से वह अपने पिता के साथ रहने मायके आ गई. लेकिन अब उसका पति बार-बार वापस ले जाने के लिए आ जाता है. वहीं वापस न जाने पर वह झगड़ा प्रथा के तहत वह गांव में आगजनी करता है, जिसका हरजाना ग्रामीण अब उसके पिता को भरने कह रहे हैं.

भांजी ने मामा को लिखी चिट्ठी, आपबीती सुनाई

दरअसल, खिलचीपुर थाना के समीप गांव देवली निवासी कालीबाई की 5 साल पहले जिले के ही ग्राम हताई खेड़ा निवासी ज्ञान सिंह के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति ज्ञान सिंह दहेज की मांग करता और रोजाना पत्नी काली बाई के साथ मारपीट करता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर कालीबाई अपने पिता अमृतलाल के गांव देवली चली आई. लेकिन अब उसका पति बार-बार उसे वापस ले जाने के लिए आ जाता है. परंतु वह वापस नहीं जाता चाहती.

woman wrote a letter to cm shivraj for help in rajgarh
झगड़ा प्रथा से परेशान होकर लिखी चिट्ठी

जिसके बाद कालीबाई का पति झगड़ा प्रथा के तहत उसके पिता से पैसों की मांग कर रहा है. लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह पैसे नहीं दे सकते. लिहाजा झगड़ा ना मिलने पर पति ने गुरुवार देर रात देवली गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. जिसका नुकसान ग्रामीणों को उठाना पड़ा है. वहीं प्रथा के अनुसार उसका पति झगड़े की एक चिट्ठी छोड़कर गया है, जिसमें उसने लड़की के पिता से इस घटना का हर्जाना लेने की बात कही है. जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा और मदद की गुहार लगाई.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दहेज के खिलाफ छेड़ा अभियान, मस्जिदों में निकाह की अपील

पिता ने पुलिस से की थी शिकायत

झगड़ा ना मिलने पर पति ज्ञान सिंह ने देवरी में आगजनी की. इस दौरान उसने गांव के पटेल घीसालाल सोंधिया के खेत पर भूसे से भर कर खड़ी बैल गाड़ी में आग लगाते हुए खेत पर लगे आम, अवली,नींबू सहित अन्य 15 छोटे पेड़ों को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों की माने तो ज्ञान सिंह ने इससे पहले भी देवली गांव में बने पिण्डारे मे रखे कंडों के ढेर में आग लगाई थी और एक चिट्ठी छोड़कर चला गया. चिट्ठी में लिखा कि झगड़ा ना देने पर लड़की के पिता अमृतलाल से आप लोगों को नुकसान लेना है. लड़की के पिता ने खिलचीपुर थाने में इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी. जिसको लेकर खिलचीपुर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी न करने से दूसरी बार फिर से ज्ञान सिंह ने गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

क्या है झगड़ा प्रथा ?

इस प्रथा के मुताबिक यदि कोई पत्नी अपने पति को छोड़कर चली जाती है, तो पति झगड़ा मांगता है. झगड़े में समाज की पंचायत निपटारा करके पति को समझौते के तहत राशि दिलाती है. यदि पत्नी मायके आ जाए और ससुराल न जाएं तो पति झगड़े का निपटारा ना होने तक पत्नी के गांव में ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाता है, आगजनी करता है. और एक चिट्ठी छोड़कर जाता है, जिसमें लड़की के पिता का नाम लिखा होता है. जिसके बाद ग्रामीणों का जो नुकसान होता है उसकी भरपाई लड़की के पिता को करना होता है.

राजगढ़। 21वीं सदी के बाद भी देश कई कुप्रथाओं से जूझ रहा है. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से 7 किलोमीटर दूर स्थित देवली गांव की एक पीड़िता ने सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगाई. उसने मुख्यमंत्री शिवराज को एक पत्र लिखा है और अपने पति से बचाने की मांग की है. युवती ने बताया कि शादी के बाद उसका पति दहेज के लिए उसे परेशान करता था. जिस वजह से वह अपने पिता के साथ रहने मायके आ गई. लेकिन अब उसका पति बार-बार वापस ले जाने के लिए आ जाता है. वहीं वापस न जाने पर वह झगड़ा प्रथा के तहत वह गांव में आगजनी करता है, जिसका हरजाना ग्रामीण अब उसके पिता को भरने कह रहे हैं.

भांजी ने मामा को लिखी चिट्ठी, आपबीती सुनाई

दरअसल, खिलचीपुर थाना के समीप गांव देवली निवासी कालीबाई की 5 साल पहले जिले के ही ग्राम हताई खेड़ा निवासी ज्ञान सिंह के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति ज्ञान सिंह दहेज की मांग करता और रोजाना पत्नी काली बाई के साथ मारपीट करता था. पति की प्रताड़ना से तंग आकर कालीबाई अपने पिता अमृतलाल के गांव देवली चली आई. लेकिन अब उसका पति बार-बार उसे वापस ले जाने के लिए आ जाता है. परंतु वह वापस नहीं जाता चाहती.

woman wrote a letter to cm shivraj for help in rajgarh
झगड़ा प्रथा से परेशान होकर लिखी चिट्ठी

जिसके बाद कालीबाई का पति झगड़ा प्रथा के तहत उसके पिता से पैसों की मांग कर रहा है. लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह पैसे नहीं दे सकते. लिहाजा झगड़ा ना मिलने पर पति ने गुरुवार देर रात देवली गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. जिसका नुकसान ग्रामीणों को उठाना पड़ा है. वहीं प्रथा के अनुसार उसका पति झगड़े की एक चिट्ठी छोड़कर गया है, जिसमें उसने लड़की के पिता से इस घटना का हर्जाना लेने की बात कही है. जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा और मदद की गुहार लगाई.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दहेज के खिलाफ छेड़ा अभियान, मस्जिदों में निकाह की अपील

पिता ने पुलिस से की थी शिकायत

झगड़ा ना मिलने पर पति ज्ञान सिंह ने देवरी में आगजनी की. इस दौरान उसने गांव के पटेल घीसालाल सोंधिया के खेत पर भूसे से भर कर खड़ी बैल गाड़ी में आग लगाते हुए खेत पर लगे आम, अवली,नींबू सहित अन्य 15 छोटे पेड़ों को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों की माने तो ज्ञान सिंह ने इससे पहले भी देवली गांव में बने पिण्डारे मे रखे कंडों के ढेर में आग लगाई थी और एक चिट्ठी छोड़कर चला गया. चिट्ठी में लिखा कि झगड़ा ना देने पर लड़की के पिता अमृतलाल से आप लोगों को नुकसान लेना है. लड़की के पिता ने खिलचीपुर थाने में इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी. जिसको लेकर खिलचीपुर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी न करने से दूसरी बार फिर से ज्ञान सिंह ने गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

क्या है झगड़ा प्रथा ?

इस प्रथा के मुताबिक यदि कोई पत्नी अपने पति को छोड़कर चली जाती है, तो पति झगड़ा मांगता है. झगड़े में समाज की पंचायत निपटारा करके पति को समझौते के तहत राशि दिलाती है. यदि पत्नी मायके आ जाए और ससुराल न जाएं तो पति झगड़े का निपटारा ना होने तक पत्नी के गांव में ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाता है, आगजनी करता है. और एक चिट्ठी छोड़कर जाता है, जिसमें लड़की के पिता का नाम लिखा होता है. जिसके बाद ग्रामीणों का जो नुकसान होता है उसकी भरपाई लड़की के पिता को करना होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.