राजगढ़। नगर के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के परिसर में बनी जर्जर पानी की टंकी अपनी मजबूती की अंतिम सांसें गिन रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने सिर्फ इतना कह कर पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने नगर पालिका से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पीएचई ऑफिस परिसर में टंकी लगातार हादसे को निमंत्रण दे रही है और लगातार इससे रिसाव हो रहा है. हर जगह से टंकी जर्जर हो चुकी है. पीएचई विभाग में प्रतिदिन कई लोग अपने कार्य के लिए पहुंचते हैं और सुबह से लेकर शाम तक विभाग के कर्मचारी का आना जाना भी उसी रास्ते पर रहता है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. कोई विभाग इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.