राजगढ़। जिले भर में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से सोयाबीन की फसल चौपट हो गई है, जिससे परेशान होकर ग्रामीण ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां राज्यपाल के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि, बाढ़ की वजह से सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है. जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा और बीमा राशि दिए जाने की मांग की है.
इन गांवों में हुआ नुकसान
बारायठा, जागीर, रामगढ़, लकड़िया पूरा, बरायठा, विजयगढ़, बरखेड़ा, वीर पांजरा, पंजरी, हैदापुरा, सवासी, गादिया, आंदलहेड़ा, चैनपुरा, मानपुरा, देव चारपुरा, निनोर, बावड़ीखेड़ा जैसे गांव में भारी नुकसान हुआ है, जहां मुआवजे की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सिंह, मंडलम अध्यक्ष जगदीश चौधरी, सेक्टर अध्यक्ष रामचंद्र लोधा, सरपंच बुधराम लोधा, पूर्व सरपंच शंकरलाल लोधा, पहलाद सिंह यादव, घनश्याम मीणा, बलराम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.