राजगढ़। एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसने सभी को आश्चर्य चकित कर दिया है. अब तक कलेक्टर और एसपी जैसे बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर होने पर लोग सड़क पर उतरते थे, लेकिन इस बार जिस व्यक्ति के समर्थन में लोग उतरे हैं, वो रोजगार सहायक है. जिले के भाटखेड़ी पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक चैन सिंह यादव का ट्रांसफर रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर को एक आवेदन दिया है.
आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि रोजगार सहायक चैन सिंह यादव का ट्रांसफर नहीं होना चाहिए. पंचायत के लिए उन्होंने ईमानदारी के साथ काम किया है. यही वजह है कि ग्रामीण उनका ट्रांसफर रुकवाना चाहते हैं. इसके लिये ग्रामीणओं ने कलेक्टर निधि निवेदिता से अर्जी लगायी है.
ग्रामीणों का कहना है कि चैन सिंह यादव ने जो काम कराये हैं वो पहले किसी अधिकारी ने नहीं कराए. ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक दांव पेंच के जरिए उन्हें कहीं और भेजा जा रहा है. कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले को समझने के बाद निराकरण किया जाएगा. हालांकि चेतावनी देते हुये ग्रामीणों ने कहा कि अगर चैन सिंह का ट्रांसफर नहीं रुकता तो वह धरने पर बैठेंगे.