ETV Bharat / state

चार दिन से इंतजार कर रहे थे किसान, अलग से आए ट्रक को तौलने पर हंगामा, प्रशासन ने शांत कराया मामला

राजगढ़ में किसानों ने गेंहू खरीदी केंद्रों पर तोल को लेकर हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे नरसिंहगढ़ तहसीदाल ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया और नए सिरे से तौल शुरु करवाया.

uproar created by famers in narsinghgarh of rajgarh
चार दिन से इंतजार कर रहे थे किसान
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:51 PM IST

राजगढ़। नरसिंगढ़ में उपज लेकर गेहूं खरीदी केन्द्र पहुंचे किसानों ने उस समय हंगामा कर दिया, जब चार दिन से तौल का इंतजार कर रहे किसानों को छो़डकर एक अलग से आए ट्रक के गेहूं का तौल शुरू करवा दिया. जिसके बाद किसानों ने हंगामा कर दिया. जानकारी लगने पर नरसिंहगढ़ तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो ट्रक का चालक, हम्माल भाग खडे हुए. उन्होंने लाइन में लगे किसानों को पर्चियां बांटी और नए सिरे से तौल शुरू करवाया. हालांकि यह भी बताया है कि ट्रक का नंबर 94 वे पर था और 14 नंबर पर तौल रहे थे. जानकारी के मुताबिक नरसिंहगढ़ तहसील के इस केन्द्र पर कई किसान पिछले करीब 4 दिनों से उपज के तौलने का इंतजार कर रहे थे.

किसानो ने जताई आपत्ति

किसान अपने ट्रैक्टरों को लाइन में लगाकर अपना नंबर आने का पिछले चार दिनों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन तब ही गेहूं से भरा एक ट्रक केन्द्र पर पहुंचा और किसानों के ट्रक्टरों की उपज को छो़डते हुए ट्रक के गेहूं को तौलना शुरू कर दिया. इस बात पर किसानों ने आपत्ति जताई. लेकिन केन्द्र प्रभारी ने किसानों की बात मानने से इंकर कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी कलेक्टर और नरसिंहगढ़ तहसीलदार को दी गई. जानकारी पर नरसिंहगढ़ तहसीलदार राजन शर्मा मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर ट्रक के तौल में लगे कुछ मजदूर और ट्रक चालक भाग गए. इसके बाद तहसीलदार ने किसानों का तौल शुरू करवाया.

तहसीलदार ने बंटवाई पर्चियां

किसानों का आक्रोश देखने के साथ ही तहसीलदार ने उनका गुस्सा शांत करने एवं विधिवत रूप से उपज का तौल हो सके इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों के ट्रैक्टरों के लिए क्रमबद्ध तरीके से पर्चियां प्रदान की. उन्होंने 96 ट्रैक्टरों को पर्चियां देते हुए कहा कि आपकी उपज इस क्रम में यहां अनिवार्य रूप से तौली जाएगी. इसके अलावा तौल जल्दी हो इसके इसको देखते हुए कांटों की संख्या भी दो ब़ढाकर चार करवाई गई. ताकि किसान परेशान न हों.

कलेक्टर ने जानकारी मांगी यह बोलकर चले गए सैल्समेन

तहसीलदार के मौके पर पहुंचने के साथ ही मौके से सैल्समेन वहां से चले गए. उन्होंने तहसीलदार राजन शर्मा को बताया कि कलेक्टर ने एक जानकारी मांगी है, मुझे वह जानकारी बनाना है. इसलिए पहले जानकारी बनाकर देता हूं. इसलिए अभी जा रहा हुं. यह बोलकर वह मौके से चले गए. कुछ समय तक तहसीलदार ने उनका इंतजार भी किया, लेकिन वह वापस नहीं पहुंचे.

नगदी की मांग को लेकर माचा हंगामा

एक दिन पहले बुधवार देर शाम को नगद राशि की मांग करते हुए मंडी में किसानों ने हंगामा कर दिया था. किसानों की मांग थी कि व्यापारियों द्वारा उन्हें नगद राशि भुगतान की जाए. जबकि व्यापारियों का तर्क था कि हमें राशि नहीं मिल रही है, इसलिए नगद देना संभव नहीं है. इसको लेकर किसानों ने हंगामा कर दिया था. जिसके बाद में पहुंची पुलिस एवं प्रशासन ने मामले को शांत करवाया था.

करीब 200 किसानों की उपज को गया तौला

किसानों से कहा कि जो बैंक से राशि लेने को तैयार हो वह उपज तुलवा दे. जिसको नहीं लेना वह फसल वासप ले जाए. इसके बाद करीब 200 किसानों की उपज को तौला गया और आज फिर से खरीदी शुरू की गई थी. वही ऐसा ही मामला ब्यावरा क्षेत्र में भी आया था ,जब किसान अपनी उपज को लेकर पीपलबे के तोल पर पहुंचा था और वहां पर उसकी उपज का वजन कांटे पर कम निकला था. उसके बाद किसानों ने वहां पर भी विरोध किया था और इस विरोध को देखते हुए प्रशासन मौके पर पहुंचने के बाद समस्त जांच करवाई थी ,जिसमें उनकी आपत्ति सही पाई गई थी.

राजगढ़। नरसिंगढ़ में उपज लेकर गेहूं खरीदी केन्द्र पहुंचे किसानों ने उस समय हंगामा कर दिया, जब चार दिन से तौल का इंतजार कर रहे किसानों को छो़डकर एक अलग से आए ट्रक के गेहूं का तौल शुरू करवा दिया. जिसके बाद किसानों ने हंगामा कर दिया. जानकारी लगने पर नरसिंहगढ़ तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो ट्रक का चालक, हम्माल भाग खडे हुए. उन्होंने लाइन में लगे किसानों को पर्चियां बांटी और नए सिरे से तौल शुरू करवाया. हालांकि यह भी बताया है कि ट्रक का नंबर 94 वे पर था और 14 नंबर पर तौल रहे थे. जानकारी के मुताबिक नरसिंहगढ़ तहसील के इस केन्द्र पर कई किसान पिछले करीब 4 दिनों से उपज के तौलने का इंतजार कर रहे थे.

किसानो ने जताई आपत्ति

किसान अपने ट्रैक्टरों को लाइन में लगाकर अपना नंबर आने का पिछले चार दिनों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन तब ही गेहूं से भरा एक ट्रक केन्द्र पर पहुंचा और किसानों के ट्रक्टरों की उपज को छो़डते हुए ट्रक के गेहूं को तौलना शुरू कर दिया. इस बात पर किसानों ने आपत्ति जताई. लेकिन केन्द्र प्रभारी ने किसानों की बात मानने से इंकर कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी कलेक्टर और नरसिंहगढ़ तहसीलदार को दी गई. जानकारी पर नरसिंहगढ़ तहसीलदार राजन शर्मा मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर ट्रक के तौल में लगे कुछ मजदूर और ट्रक चालक भाग गए. इसके बाद तहसीलदार ने किसानों का तौल शुरू करवाया.

तहसीलदार ने बंटवाई पर्चियां

किसानों का आक्रोश देखने के साथ ही तहसीलदार ने उनका गुस्सा शांत करने एवं विधिवत रूप से उपज का तौल हो सके इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों के ट्रैक्टरों के लिए क्रमबद्ध तरीके से पर्चियां प्रदान की. उन्होंने 96 ट्रैक्टरों को पर्चियां देते हुए कहा कि आपकी उपज इस क्रम में यहां अनिवार्य रूप से तौली जाएगी. इसके अलावा तौल जल्दी हो इसके इसको देखते हुए कांटों की संख्या भी दो ब़ढाकर चार करवाई गई. ताकि किसान परेशान न हों.

कलेक्टर ने जानकारी मांगी यह बोलकर चले गए सैल्समेन

तहसीलदार के मौके पर पहुंचने के साथ ही मौके से सैल्समेन वहां से चले गए. उन्होंने तहसीलदार राजन शर्मा को बताया कि कलेक्टर ने एक जानकारी मांगी है, मुझे वह जानकारी बनाना है. इसलिए पहले जानकारी बनाकर देता हूं. इसलिए अभी जा रहा हुं. यह बोलकर वह मौके से चले गए. कुछ समय तक तहसीलदार ने उनका इंतजार भी किया, लेकिन वह वापस नहीं पहुंचे.

नगदी की मांग को लेकर माचा हंगामा

एक दिन पहले बुधवार देर शाम को नगद राशि की मांग करते हुए मंडी में किसानों ने हंगामा कर दिया था. किसानों की मांग थी कि व्यापारियों द्वारा उन्हें नगद राशि भुगतान की जाए. जबकि व्यापारियों का तर्क था कि हमें राशि नहीं मिल रही है, इसलिए नगद देना संभव नहीं है. इसको लेकर किसानों ने हंगामा कर दिया था. जिसके बाद में पहुंची पुलिस एवं प्रशासन ने मामले को शांत करवाया था.

करीब 200 किसानों की उपज को गया तौला

किसानों से कहा कि जो बैंक से राशि लेने को तैयार हो वह उपज तुलवा दे. जिसको नहीं लेना वह फसल वासप ले जाए. इसके बाद करीब 200 किसानों की उपज को तौला गया और आज फिर से खरीदी शुरू की गई थी. वही ऐसा ही मामला ब्यावरा क्षेत्र में भी आया था ,जब किसान अपनी उपज को लेकर पीपलबे के तोल पर पहुंचा था और वहां पर उसकी उपज का वजन कांटे पर कम निकला था. उसके बाद किसानों ने वहां पर भी विरोध किया था और इस विरोध को देखते हुए प्रशासन मौके पर पहुंचने के बाद समस्त जांच करवाई थी ,जिसमें उनकी आपत्ति सही पाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.