राजगढ़। तीन महीने पुराने एक मर्डर केस को सुलझाने का दम पुलिस ने भरा है. मामला नरसिंहगढ़ में सर्राफा व्यापारी आशीष भंडारी की हत्या का है. पुलिस के मुताबिक बदमाश जब अपने लूट के इरादे में नाकाम हुए थे तो उन्होंने सर्राफा व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया था. बदमाश पीड़ित से सोने-चांदी से भरा बैग छीनने में जब नाकाम रहे थे तो उन्होंने सर्राफा व्यापारी पर फायर कर दिया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है.
21 मार्च 2021 की वारदात
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हमने लूट के इरादे से पीड़ित आशीष भंडारी पर हमला किया गया था. उन्होंने पहले लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाई थी. लूट के दौरान पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोली चाला दी, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. मुखबिर की निशानदेही पर पकड़े गए आरोपी मनीष शर्मा और संजू बाबा ने पूछताछ के दौरान इस घटनाक्रम के बारे में बताया.
गुंडे ने मोबाइल व्यवसायी को उतारा मौत के घाट, ये रही वजह
पुलिस के मुताबिक आरोपी MP के अलावा अन्य प्रदेशों में भी क्रिमिनल घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अनुमान लगा रही है कि मामले में कई और खुलासे भी हो सकते हैं और वारदात में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.