राजगढ़। आज जिला अस्पताल में जहां राजगढ़ जिले के नेवली गांव के रहने वाले मूलचंद मीणा को ब्लड की जरूरत थी और उनकी यह जरूरत जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से पूरी नहीं हो पाई. जब इस बात की जानकारी एसपी प्रदीप शर्मा को लगी तो उन्होंने जिले के सभी पुलिस थानों में वायरलेस के द्वारा अनाउंस करवाया. जहां एक पुलिसकर्मी ने मरीज को रक्तदान किया.
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश पर राजगढ़ जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित कालीपीठ थाने में पदस्थ आरक्षक अजय जाट द्वारा अपने वरिष्ठ कार्यालय में संपर्क किया गया. वे तुरंत 15 मिनट के अंदर ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहीं पुलिस अधीक्षक ने देरी ना करते हुए अपने पुलिसकर्मी को तुरंत अपने साथ लेते हुए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने मरीज को ब्लड को डोनेट किया. इस बारे में जब प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने व्हाट्सएप ग्रुप में देखा था कि ब्लड की जरूरत है, वह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, इसके बाद सेट पर इसकी सूचना जारी की गई तब हमारे एक आरक्षक का ब्लड एबी प्लस होने पर उन्हें ब्लड दिया गया है, यह एक पुनीत कार्य है जो हर किसी को करना चाहिए.