ETV Bharat / state

राजगढ़ में टंकी निर्माण घोटाला, टेस्टिंग के दौरान हुई लीक, सब इंजीनियर सस्पेंड - ब्यावरा नगरपालिका अधिकारी

राजगढ़ के ब्यावरा शहर में 80 लाख की लागत से बनी टंकी के निर्माण में घोटाला सामने आया है. टेस्टिंग के दौरान टंकी लीक हो गई. जिसके बाद राजगढ़ कलेक्टर ने सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया.

Scam in tank construction
टंकी निर्माण में घोटाला
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:14 AM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश में जहां इस समय कई घोटाले सामने आ रहे हैं, चाहे वो चावल का घोटाला हो या किसी और चीज का घोटाला. ऐसा ही एक घोटाला राजगढ़ के ब्यावरा शहर में हुआ है. जहां पानी की टंकी टेस्टिंग के दौरान लीक होने लगी.

इसे लेकर ब्यावरा नगरपालिका अधिकारी ने ठेकेदार को पत्र जारी किया. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उपयंत्री रुपेश को निलंबित कर दिया है. टंकी की गुणवत्ता में आई कमी के लिए ई ईपीएचई विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देंगे. बता दें कि, ब्यावरा नगर पालिका में 80 लाख की लागत से नवनिर्मित पानी की टंकी का निर्माण किया गया था.

गुलाब शाह की बाड़ी में किए गए हेड ओवर टैंक का निर्माण पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए किया गया था और इसमें आज पानी की टेस्टिंग के लिए जब पानी भरा गया, तो टंकी लीक करने लगी और उसमें से पानी झरझर करके बहने लगा, नई टंकी का प्लास्टर भी धीरे-धीरे गिरने लगा, जहां टंकी के आस- पास कोई भी लोग मौजूद नहीं थे.

राजगढ़। मध्य प्रदेश में जहां इस समय कई घोटाले सामने आ रहे हैं, चाहे वो चावल का घोटाला हो या किसी और चीज का घोटाला. ऐसा ही एक घोटाला राजगढ़ के ब्यावरा शहर में हुआ है. जहां पानी की टंकी टेस्टिंग के दौरान लीक होने लगी.

इसे लेकर ब्यावरा नगरपालिका अधिकारी ने ठेकेदार को पत्र जारी किया. कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उपयंत्री रुपेश को निलंबित कर दिया है. टंकी की गुणवत्ता में आई कमी के लिए ई ईपीएचई विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देंगे. बता दें कि, ब्यावरा नगर पालिका में 80 लाख की लागत से नवनिर्मित पानी की टंकी का निर्माण किया गया था.

गुलाब शाह की बाड़ी में किए गए हेड ओवर टैंक का निर्माण पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए किया गया था और इसमें आज पानी की टेस्टिंग के लिए जब पानी भरा गया, तो टंकी लीक करने लगी और उसमें से पानी झरझर करके बहने लगा, नई टंकी का प्लास्टर भी धीरे-धीरे गिरने लगा, जहां टंकी के आस- पास कोई भी लोग मौजूद नहीं थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.