राजगढ़। जिले के कुरावर थाने में खाद्यान्न वितरण में लापरवाही करने वाले सेल्समैन पर एफआईआर दर्ज की गई है. कुरावर स्थित प्राथमिक कृषि सेवा समिति कुरावर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर 21 जनवरी को जिला खाद्यान्न विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था. जिसमें बड़ी मात्रा में खाद्यान्न वितरण सहित मशीन में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.
मामले की जांच में जिला खाद्यान्न प्रबंधन, कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी शामिल थे. जांच के दौरान करीब ग्यारह सौ क्विंटल खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करना पाया गया था. इस मामले में आरोपी सेल्स मैन रामेश्वर राठौर ने खाद्यन्न सामाग्री की अफरा तफरी कर अवैध विक्रय करना पाया गया था. जिसके आधार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 के तहत कुरावर थाने में गुरुवार रात पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.