राजगढ़। जिले के कुरावर क्षेत्र में दोपहर से हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लसूडिया गांव के पास लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं. वहीं शनिवार होने की वजह से काकरिया देव मंदिर पर बड़ी तादाद में लोग दर्शन करने जाते हैं, जिसके चलते दोनों तरफ लगभग 500 लोग फंसे गए.
![River-drain is on the rise due to heavy rains in Rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-raj-01-nalaparkarrahejanjokhimdalkar_27062020190700_2706f_1593265020_141.jpg)
दरअसल जिले के ग्राम लसूडिया रामनाथ के मार्ग में नाले की पुलिया नीचे होने के कारण बारिश के चलते जल्दी उफान आ जाता है. इस रास्ते से 10 से 12 गांव के लोग आवाजाही करते हैं. वहीं पहले भी 2 लोग नाले में बह गए थे, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ उन्हें बचा लिया गया था.
![River-drain is on the rise due to heavy rains in Rajgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-raj-01-nalaparkarrahejanjokhimdalkar_27062020190700_2706f_1593265020_336.jpg)