ETV Bharat / state

क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम में राजगढ़ का बेहतरीन प्रदर्शन,चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल - Crime and Criminal Tracking Network System

राजगढ़ के थानों ने क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिले के थाने टॉप 10 में शामिल हुए है.

चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 5:02 AM IST

राजगढ़। मध्यप्रदेश में क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजगढ़ जिले बड़ी उपलब्धि मिली है. इस योजना में राजगढ़ को पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुए. बेहतर प्रदर्शन करने और अपराधियों को जल्द पकड़ने के मामले में जिले चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल है. एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने टॉप 10 में शामिल होने पर सभी पुलिस थानों की सराहना की है.

एडिशनल एसपी नवल सिंह ने की तारीफ

बता दें कि जिले का सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पचोर थाना पूरे मध्यप्रदेश के 1 हजार 85 थानों में से 86.3 अंक लेकर प्रथम स्थान पर आया है. वही सारंगपुर थाना 86.3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर, 81.73 अंकों के साथ जीरापुर थाना छठें स्थान पर और 80.48 अंकों के साथ लीमा चौहान थाना आठवें स्थान पर आया है.

Four police stations included in the top 10
चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल


वहीं जिले के कई थानों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप 50 में जगह बनाई है. इस बारे में एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होनें पुलिसकर्मियों की भी जमकर तारीफ की.

राजगढ़। मध्यप्रदेश में क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजगढ़ जिले बड़ी उपलब्धि मिली है. इस योजना में राजगढ़ को पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुए. बेहतर प्रदर्शन करने और अपराधियों को जल्द पकड़ने के मामले में जिले चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल है. एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने टॉप 10 में शामिल होने पर सभी पुलिस थानों की सराहना की है.

एडिशनल एसपी नवल सिंह ने की तारीफ

बता दें कि जिले का सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पचोर थाना पूरे मध्यप्रदेश के 1 हजार 85 थानों में से 86.3 अंक लेकर प्रथम स्थान पर आया है. वही सारंगपुर थाना 86.3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर, 81.73 अंकों के साथ जीरापुर थाना छठें स्थान पर और 80.48 अंकों के साथ लीमा चौहान थाना आठवें स्थान पर आया है.

Four police stations included in the top 10
चार पुलिस थाने टॉप 10 में शामिल


वहीं जिले के कई थानों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप 50 में जगह बनाई है. इस बारे में एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होनें पुलिसकर्मियों की भी जमकर तारीफ की.

Intro: जिले के थानों ने किया कमाल जिले के चार थाने आए मध्य प्रदेश के टॉप टेन थानों में, मध्य प्रदेश पुलिस के क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम की रैकिंग में मिला स्थान, एडिशनल एसपी एन एस सिसोदिया ने दी जानकारी


Body:जहां पुलिस लगातार लोगों की रक्षा के लिए तत्पर रहती है और वह लगातार लोगों पर नजर बनाए रखती है कि किसी भी घटना को शुरू होने से पहले ही रोक दिया जाए या फिर घटना घटित होने के बाद अपराधी और प्रतिउत्तर आदि को तुरंत गिरफ्तार करके उसको उसकी सजा तक पहुंचा दिया जाए ,वही अनेक कार्यों में पुलिस की सहायता ली जाती है ,इसी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम बनाया गया है ,जिसमें इस योजना के तहत हर थाने को अपराधिक रिकॉर्ड के साथ ही आरोपियों को पकड़ने सहित अन्य कामों को लेकर ऑनलाइन काम करना होता है, इसके तहत अच्छा काम करने वाले थानों को पुलिस मुख्यालय द्वारा रेकिंग जारी करके उसकी वस्तुस्थिति बताई जाती है, वही इसमें पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई रैकिंग में जिले के थानों द्वारा एक उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले के चार थाने टॉप टेन में आए हैं और वहीं जिले का सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पचोर थाना पूरे मध्यप्रदेश के 1085 थानों में 86.3 अंक लेकर प्रथम स्थान पर आया है और वही सारंगपुर थाना 86.3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर ,81.73 अंक लेकर जीरापुर थाना छठे स्थान पर और वही 80.48 अंक के साथ लीमा चौहान थाना प्रदेश के आठवें स्थान पर आया है वहीं जिले के अनेक थानों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप 50 में अपना स्थान हासिल किया है।


Conclusion:वही इस बारे में एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि हमारे जिले के पचोर थाने ने पूरे मध्यप्रदेश में क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम योजना के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया है और वही हमारे जिले के चार थाने टॉप टेन लिस्ट में आए हैं जो एक काफी अच्छी बात है।


विसुअल

लिस्ट का

बाइट

नवल सिंह सिसोदिया एएसपी राजगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.