राजगढ़। प्रदेश सरकार और भारत सरकार ने विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया, वहीं राजगढ़ मुख्यालय में हुई अनियमितताओं पर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने प्रशासन और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. विजय दिवस को लेकर सांसद ने कहा कि विजय दिवस में कमियां रही हैं, यह कैसे रह गईं, यह तो आयोजनकर्ता ही जानें.
सांसद रोडमल नागर ने कहा कि शहीदों के पर्व के कार्यक्रम को गंभीरता से लेना चाहिए. इस कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं लिया गया है, सिर्फ सहजता से लिया गया है और इस कार्यक्रम पर ज्यादा विचार नहीं किया गया है. कार्यक्रम में संवेदना की कमी रही है, भावनात्मक कमी भी रही है.
सांसद रोडमल नागर ने आरोप लगाया कि गलती तो काफी बड़ी है, लेकिन सैनिकों और उनकी शहादत से जुड़ा मामला है, तो इसे ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहिए, बल्कि इस पर विचार किया जाना चाहिए. वहीं इस मुद्दे को महत्वपूर्ण मंच पर उठाया जाएगा और इसमें हुई विसंगतियों पर जरूर चर्चा की जाएगी.