ETV Bharat / state

150 लीटर कच्ची शराब जब्त, 15000 किलोग्राम महुआ लहान किया गया नष्ट - माचलपुर थाना पुलिस ने राजगढ़

अवैध शराब कर कार्रवाई करते हुए राजगढ़ पुलिस ने 15000 किलोग्राम महुआ लहान नष्ट किया और 150 लीटर अवैध देसी शराब भी जब्त किया.

Police sized 150 liters illegal liquor and destroying 15000 kg mahua lahn in Rajgarh
अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 1:39 AM IST

राजगढ़। अवैध जहरीली शराब के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्रवाई के क्रम में राजगढ़ की माचलपुर थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने के बड़े अड्डे का भांडाफोड़ किया है. माचलपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालिकाबे गांव से 150 लीटर अवैध शराब जब्त किया है, वहीं पुलिस ने 15000 किलोग्राम महुला लहान नष्ट किया है. बताया जा रहा है नष्ट किए गए महुआ लहान की कीमत करीब 11,25,000 रुपये हैं.

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस, आबकारी विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने की है. पुलिस को सूचना मिली थी की कालिकाबे के कंजर डेरों में अवैध शराब निर्माण चल रहा है, जिसके बाद संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई. जिसमें आरोपी अपने घरों में अवैध रुप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब तैयार कर रहे थे. पुलिस दल को देखकर आरोपी भाग खड़े हुये.

Police sized 150 liters illegal liquor and destroying 15000 kg mahua lahn in Rajgarh
माचलपुर थाना

आरोपियों के घर के पीछे लोहे की भट्टी स्थापित थी, जिनको पुलिस व संयुक्त टीम द्वारा नष्ट किया गया. दबिश में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब जब्त की गई. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों लखन और नैन सिंह कंजर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

राजगढ़। अवैध जहरीली शराब के विरूद्ध की जा रही लगातार कार्रवाई के क्रम में राजगढ़ की माचलपुर थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने के बड़े अड्डे का भांडाफोड़ किया है. माचलपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालिकाबे गांव से 150 लीटर अवैध शराब जब्त किया है, वहीं पुलिस ने 15000 किलोग्राम महुला लहान नष्ट किया है. बताया जा रहा है नष्ट किए गए महुआ लहान की कीमत करीब 11,25,000 रुपये हैं.

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस, आबकारी विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने की है. पुलिस को सूचना मिली थी की कालिकाबे के कंजर डेरों में अवैध शराब निर्माण चल रहा है, जिसके बाद संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई. जिसमें आरोपी अपने घरों में अवैध रुप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब तैयार कर रहे थे. पुलिस दल को देखकर आरोपी भाग खड़े हुये.

Police sized 150 liters illegal liquor and destroying 15000 kg mahua lahn in Rajgarh
माचलपुर थाना

आरोपियों के घर के पीछे लोहे की भट्टी स्थापित थी, जिनको पुलिस व संयुक्त टीम द्वारा नष्ट किया गया. दबिश में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब जब्त की गई. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों लखन और नैन सिंह कंजर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.