राजगढ़। जिले में पुलिस नें अवैध रूप से 76 गोवंश का परिवहन कर रहे 11 वाहन को जब्त किया है. कुछ लोग करीब 11 वाहनों में अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक भरकर गोवंश का परिवहन कर रहे थे. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके कब्जे से करीब 46 लाख 96 हजार रुपये के कुल 11 वाहन और 76 बैलो को जब्त किया है.
बता दें की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग सारंगपुर की तरफ से बड़ी संख्या में बैलों को भरकर ले जा रहे है. सूचना पर थाना प्रभारी टीम गठित कर भ्याना रोड पहुंचे. वहीं बयाना रोड पर ट्रक और पिकअप वाहन लगातार एक के पीछे एक सारंगपुर की तरफ वाहनों में अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक भरकर गोवंश मारने के लिए ले जाते दिखाई दिए. ट्रकों के आसपास कुछ लोग खड़े थे. जो पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद बल की मदद से 3 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.