राजगढ़| सेवा कार्य के प्रति समर्पित होने का मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक पुलिस जवान ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है. परिवहन के सारे साधन बंद होने के कारण वो लगभग साढ़े चार सौ किलेामीटर पैदल चलकर अपनी ड्यूटी के लिए थाने पहुंचा.
राजगढ़ जिले के पचोर थाना में तैनात पुलिस जवान दिग्विजय शर्मा 16 मार्च को स्नातक की परीक्षा देने अपने गृहनगर इटावा(उत्तर प्रदेश) गया था. इसी दौरान कोरोनावायरस के चलते परीक्षाएं निरस्त कर दी गई. वह 24 मार्च तक अवकाश पर था.
लॉकडाउन के कारण परिवहन के सारे साधन बंद होने से उसके लिए राजगढ़ तक आना आसान नहीं था. इस स्थिति में उसने अपनी ड्यूटी पर पहुंचने के लिए पैदल चलने का फैसला किया. दिग्विजय बताता है कि वो 24 मार्च को इटावा से निकला था और 28 मार्च को अपनी ड्यूटी के लिए थाने पहुंचा है. उसने लगभग 450 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय किया.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि दिग्विजय शर्मा ने अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्य परायणता दिखाई है, और वह दूसरों के लिए आदर्श है. पुलिस जवानों में भी इससे उत्साह बढ़ा है, पुलिस जवान को प्रशंसा पत्र भी दिया गया है.