राजगढ़। जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को 60 लीटर अवैध शराब मिली है शराब की कीमत 6 हजार रुपए बताई जा रही है. युवकों का नाम अंचित कंजर और हरी ओम बताया गया है. जो लाल इमली डेरा छापीहेड़ा के रहने वाले है.
दोनों आरोपी सफेद केन में 60 लीटर अवैध शराब भर कर ले जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है. पूछताछ में जिले में अवैध शराब की तस्करी के कई मामले सामने आ सकते हैं.