ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी को गाजियाबाद से दबोचा

पति-पत्नी के विवाद में विलेन बने पत्नी के मामा को पति ने मौत के घाट उतार दिया, जिसे पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 11:54 PM IST

police-arrested-the-accused-of-murder-in-rajgarh
पुलिस में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. जिसमें आरोपी पति ने पत्नी को ससुराल नहीं भेजने पर उसके मामा की हत्या कर दी थी, इस दौरान एक नाबालिग को भी चाकू लग गई थी, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

जानकारी के अनुसार, आरोपी लाल सिंह का पत्नी के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गयी. जब लाल सिंह पत्नी को वापस लेने ससुराल पंहुचा तो पत्नी के मामा ने ये कहते हुए मना कर दिया कि उसके साथ मारपीट करते हो. जिससे खफा लाल सिंह ने पत्नी के मामा बाबूलाल को चाकू से गोद डाला और डंडे से इतना मारा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पिता की रक्षा करने आए छोटे बेटे पर भी चाकू और डंडे से वार करके घायल कर दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लाल सिंह अपने गांव उदयपुरिया से पुलिस को देख कर भाग गया और कई दिनों तक इधर-उधर छिपता रहा. जब पुलिस आरोपी की तलाश की तो आरोपी की लोकेशन गाजियाबाद में मिली. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर गाजियाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. जिसमें आरोपी पति ने पत्नी को ससुराल नहीं भेजने पर उसके मामा की हत्या कर दी थी, इस दौरान एक नाबालिग को भी चाकू लग गई थी, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

जानकारी के अनुसार, आरोपी लाल सिंह का पत्नी के साथ विवाद हो गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गयी. जब लाल सिंह पत्नी को वापस लेने ससुराल पंहुचा तो पत्नी के मामा ने ये कहते हुए मना कर दिया कि उसके साथ मारपीट करते हो. जिससे खफा लाल सिंह ने पत्नी के मामा बाबूलाल को चाकू से गोद डाला और डंडे से इतना मारा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पिता की रक्षा करने आए छोटे बेटे पर भी चाकू और डंडे से वार करके घायल कर दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लाल सिंह अपने गांव उदयपुरिया से पुलिस को देख कर भाग गया और कई दिनों तक इधर-उधर छिपता रहा. जब पुलिस आरोपी की तलाश की तो आरोपी की लोकेशन गाजियाबाद में मिली. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर गाजियाबाद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Intro:राजगढ़ पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल का मामला राजगढ़ के खिलचीपुर थाना क्षेत्र का मामला, आक्रोश में आकर दिया था घटना को अंजाम वयस्क की हत्या व नाबालिग बच्चे को चाकू मारकर किया गया था घायल


Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में 8 नवंबर को बाबूलाल के मृत अवस्था में खाड़ी बावड़ी रोड खिलचीपुर के पास खेत में पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, वहीं इसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी पर अपराध क्रमांक 438/19 धारा 307 ,302 के तहत हत्या और जान से मारने का मुकदमा दर्ज किया गया था, वहीं जब पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की गई तो पुलिस को म्रतक के भानेज जमाई लाल सिंह पर शक हुआ और उन्होंने उसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू की।

वहीं जब पुलिस द्वारा अधिक जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि लाल सिंह और उसकी पत्नी दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, तो लाल सिंह की पत्नी मांगी बाई अपने मामा बापू लाल तंवर के घर पर आ गई थी, वहीं इसी बात से लाल सिंह क्रोधित होकर मांगी बाई के मामा के घर पहुंचा और उससे उसकी पत्नी को घर ले जाने के लिए कहने पर बाबूलाल ने यह कहते हुए इस बात को नकार दिया कि तुम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हो और वह तुम से परेशान होकर, यहां अपने मामा के घर आई है और वहीं उन्होंने लाल सिंह को अपनी पत्नी को ले जाने से मना कर दिया, तब लाल सिंह ने इस बात का बदला लेने की सोची और उसने बापू लाल को जब अकेला पाया, तो उसने उस पर चाकू से वार किया और उसे चाकू से गोद डाला और डंडे से इतना मारा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वहीं जब लाल सिंह से अपने पिता की रक्षा करने आए छोटे बच्चे रामचरण को भी चाकू और डंडे से वार करके घायल कर दिया।


Conclusion:वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी लाल सिंह अपने गांव उदयपुरिया से पुलिस को देख कर भाग गया और कई दिनों तक इधर-उधर छुपता रहा, वहीं जब पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की गई तो आरोपी की लोकेशन गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश प्राप्त हुई ,तो पुलिस द्वारा एक टीम गठित करके गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


विसुअल

आरोपी के

बाइट

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा
Last Updated : Dec 18, 2019, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.