ETV Bharat / state

डीजल चोर गिरफ्तार, साढ़े 10 लाख रुपए का मशरुका जब्त - Rajgarh

पुलिस को सूचना मिली थी कि पचोर तरफ से आ रहे ट्रक में डीजल की केन अवैध रूप से भरकर शाजापुर की तरफ ले जाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को घेराबंदी कर जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Diesel thief arrested
डीजल चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 1:42 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 9:38 AM IST

राजगढ़। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एबी रोड पर एक ट्रक को पकड़ा. पुलिस ने अवैध कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ट्रक में कुल 12 प्‍लास्टिक की केन, ‍10 केन डीजल और 2 केन कच्‍ची शराब पाई गई. वहीं डीजल निकालने के लिए एक पाइप भी मिला.

डीजल चोर गिरफ्तार


पुलिस को सूचना मिली थी कि पचोर की तरफ से आ रहे ट्रक में डीजल की केन अवैध रूप से भरकर शाजापुर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा उदनखेड़ी में तैय्यब खां के ढाबे पर 15 केन डीजल की उतारकर आना बताया, तब तत्‍काल पुलिस आरोपियों के साथ उदनखेड़ी पहुंची और तैय्यब के ढाबे पर पूछताछ की. यहां पुलिस को देखकर आरोपी भाग खड़ा हुआ. ढाबे से 15 केन डीजल जब्त की गई है.


जब्त सामान की कुल कीमत 10 लाख 85 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने बताया कि वे अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिए अवैध काम किया करते थे.

राजगढ़। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एबी रोड पर एक ट्रक को पकड़ा. पुलिस ने अवैध कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ट्रक में कुल 12 प्‍लास्टिक की केन, ‍10 केन डीजल और 2 केन कच्‍ची शराब पाई गई. वहीं डीजल निकालने के लिए एक पाइप भी मिला.

डीजल चोर गिरफ्तार


पुलिस को सूचना मिली थी कि पचोर की तरफ से आ रहे ट्रक में डीजल की केन अवैध रूप से भरकर शाजापुर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा उदनखेड़ी में तैय्यब खां के ढाबे पर 15 केन डीजल की उतारकर आना बताया, तब तत्‍काल पुलिस आरोपियों के साथ उदनखेड़ी पहुंची और तैय्यब के ढाबे पर पूछताछ की. यहां पुलिस को देखकर आरोपी भाग खड़ा हुआ. ढाबे से 15 केन डीजल जब्त की गई है.


जब्त सामान की कुल कीमत 10 लाख 85 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने बताया कि वे अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिए अवैध काम किया करते थे.

Intro:पुलिस ने डीजल चोरों को किया गिरफ्तार, साढ़े दस लाख रुपये का मशरुका किया जप्त, 3 गिरफ्तार



Body:पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि पचोर तरफ से आ रहे ट्रक क्र. एमपी 09 एचजी 2321 में डीजल की केन अवैध रूप से भरकर शाजापुर तरफ ले जाया जा रहा है।
सूचना पर स्‍टॉफ के द्वारा एबी रोड पर पहुंचकर उक्‍त वाहन का इंतजार कर उक्‍त वाहन के आने पर घेराबंदी कर रोका गया, जिसमें ट्रक चालक इरशाद पिता सिराज खां उम्र 24 वर्ष निवासी ईदगाह के पीछे काजीपुरा इंद्रानगर थाना जीवाजीगंज उज्‍जैन एवं उसके दो साथी अफरोज पिता मेहबूब खां उम्र 27 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पास मंसूरी मोहल्ला मक्‍शी, शाजापुर एवं छगन पिता कन्‍हैयालाल बलाई उम्र 30 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पीछे कालाभाटा थाना मक्‍शी जिला शाजापुर के मिले ट्रक को चैक किया तो उसमें कुल 12 प्‍लास्टिक की कैन मिली, ‍10 केन डीजल की एवं 2 केन जिनमें कच्‍ची शराब होना पाई, वहीं डीज़ल निकालने के लिए एक पाईप भी मिला।
आरोपीगणों से पूछताछ पर उनके द्वारा उदनखेड़ी में तैय्यब खां के ढाबे पर 15 केन डीजल की उतारकर आना बताया, तब तत्‍काल उदनखेड़ी आरोपीगणों के साथ जाकर तैय्यब के ढाबे पर पहुंचे तो तैय्यब खां पुलिस को देखकर भाग गया ढाबे से 15 केन डीजल की भरी मिली।
इस प्रकार आरोपीगणों से कुल 25 केन डीजल की 40-40 लीटर की एवं 2 केन 40-40 लीटर की कच्‍ची शराब की व एक प्‍लास्टिक का पाइप व ट्रक क्र. एमपी09/एचजी 2321 जो कुल कीमती 10,85,000 रूपये का जप्‍त किया गया है।
Conclusion:पुलिस द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार इरशाद खां, अफरोज खां, छगन बलाई व फरार आरोपी तैय्यब खां के विरूद्ध अपराध क्र. 19/2020 धारा 3/7 ईसी एक्‍ट एवं धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि वे अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिये उक्‍त अवैध काम किया करते थे।


Visual

आरोपियों के

बाइट

सारंगपुर थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया
Last Updated : Jan 11, 2020, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.