राजगढ़। जिले में नातरा और झगड़ा प्रथा उन्मूलन की दिशा में राजगढ़ पुलिस की कार्रवाई की और वहीं नातरा प्रथा के तहत झगड़ा राशि की मांग के चलते आग लगाकर नुकसान करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वहीं झगड़ा प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास जिला पुलिस के द्वारा लगातार किये जा रहे हैं, इसके साथ ही पुलिस प्रशासन झगड़ा प्रथा पर पूर्ण रुप से लगाम लगाने के लिये मुहिम भी चला रही है, जिसके चलते जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के परिपालन में जिले से झगड़ा प्रथा के उन्मूलन के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और साथ ही आरोपियों की धरपकड़ कर कड़ी सजा दिलाने के प्रयास भी जारी है.
बता दें की इस मामले में फरियादी रामनारायण पाल उम्र 60 साल ग्राम कूपा थाना लीमाचौहान के कुएं पर भूसे में आग लगाने के साथ ही रामनारायण के समधी सिद्धनाथ पाल तिसाई के खेत पर भी भूसे में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
जिसके बाद आरोपियों ने फरियादी से झगड़े के 7 लाख रुपये की मांग की , जहां उसके बताये जाने के बाद फरियादी ने आवेदन और अलग -अलग समय पर समाज में हुए समझौते के पंचनामे पेश किये, जहां आरोपी कमल पाल, भोलाराम पाल व जुगराज पाल को इस घटना के अंजाम देने पर अपराध क्र. 106/2020 व धारा 384, 435, 34 के तहत 13 मई को मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. वहीं इस घटना में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपियों की तुरंत तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया है, जिन पर कार्रवाई जारी है.