राजगढ़। नरसिंहगढ़ ब्लॉक के कुरावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं होती रहतीं हैं. बीती रात कुरावर के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट कर दी.
जानकारी के मुताबकि, रात में सुलेखा बाचले सिस्टर की ड्यूटी थीं. इसी बीच गांव माना निवासी घनश्याम अपने भाई रघुनंदन और कुछ साथियों के साथ कुरावर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचा. जहां उसने नर्स बताया कि महिला को 5 महीने का गर्भ है और पेट में दर्द हो रहा है. महिला के पेट दर्द की शिकायत पर नर्स ने महिला का परीक्षण किया. जांच में आया कि महिला को एसिडिटी की वजह से पेट दर्द हो रहा है. इसके लिए नर्स ने महिला को दवाई खाने के लिए कहा. बस इसी बात पर घनश्याम की नर्स के साथ बहस हो गई और दवाई नर्स द्वारा खिलाने की जिद करने लगा.
नर्स का इस बात से इनकार करने पर घनश्याम भड़क गया और नर्स को गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद नर्स ने 100 नंबर डायल करने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया. नर्स ने अपने साथी स्टाफ के साथ रात में ही थाने पहुंचकर आरोपी घनश्याम रघुनंदन और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
अस्पताल में नहीं है कोई भी सुरक्षा इंतजाम
136 गांव को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाली कुरावर का सरकारी अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से कोई इंतजाम नहीं है. अस्पताल में कोई सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी नहीं है और ना ही विभाग ने इस अस्पताल में सीसीटीवी लगवाया हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है जब नर्स के साथ मारपीट की गई हो, इससे पहले भी स्टाफ के साथ मारपीट की घटनाएं होती रही हैं.