ETV Bharat / state

मरीज के परिजनों ने नर्स के साथ की मारपीट, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 8:59 PM IST

नरसिंहगढ़ के ब्लॉक कुरावर के शासकीय अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कोई इंतजाम नहीं है. बीती रात दवाई खिलाने की बात पर महिला स्टाफ के साथ मरीज के परिजनों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी. नर्स ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मरीज के परिजनों ने नर्स के साथ की मारपीट

राजगढ़। नरसिंहगढ़ ब्लॉक के कुरावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं होती रहतीं हैं. बीती रात कुरावर के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट कर दी.

मरीज के परिजनों ने नर्स के साथ की मारपीट

जानकारी के मुताबकि, रात में सुलेखा बाचले सिस्टर की ड्यूटी थीं. इसी बीच गांव माना निवासी घनश्याम अपने भाई रघुनंदन और कुछ साथियों के साथ कुरावर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचा. जहां उसने नर्स बताया कि महिला को 5 महीने का गर्भ है और पेट में दर्द हो रहा है. महिला के पेट दर्द की शिकायत पर नर्स ने महिला का परीक्षण किया. जांच में आया कि महिला को एसिडिटी की वजह से पेट दर्द हो रहा है. इसके लिए नर्स ने महिला को दवाई खाने के लिए कहा. बस इसी बात पर घनश्याम की नर्स के साथ बहस हो गई और दवाई नर्स द्वारा खिलाने की जिद करने लगा.

नर्स का इस बात से इनकार करने पर घनश्याम भड़क गया और नर्स को गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद नर्स ने 100 नंबर डायल करने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया. नर्स ने अपने साथी स्टाफ के साथ रात में ही थाने पहुंचकर आरोपी घनश्याम रघुनंदन और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

अस्पताल में नहीं है कोई भी सुरक्षा इंतजाम
136 गांव को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाली कुरावर का सरकारी अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से कोई इंतजाम नहीं है. अस्पताल में कोई सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी नहीं है और ना ही विभाग ने इस अस्पताल में सीसीटीवी लगवाया हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है जब नर्स के साथ मारपीट की गई हो, इससे पहले भी स्टाफ के साथ मारपीट की घटनाएं होती रही हैं.

राजगढ़। नरसिंहगढ़ ब्लॉक के कुरावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं होती रहतीं हैं. बीती रात कुरावर के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट कर दी.

मरीज के परिजनों ने नर्स के साथ की मारपीट

जानकारी के मुताबकि, रात में सुलेखा बाचले सिस्टर की ड्यूटी थीं. इसी बीच गांव माना निवासी घनश्याम अपने भाई रघुनंदन और कुछ साथियों के साथ कुरावर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचा. जहां उसने नर्स बताया कि महिला को 5 महीने का गर्भ है और पेट में दर्द हो रहा है. महिला के पेट दर्द की शिकायत पर नर्स ने महिला का परीक्षण किया. जांच में आया कि महिला को एसिडिटी की वजह से पेट दर्द हो रहा है. इसके लिए नर्स ने महिला को दवाई खाने के लिए कहा. बस इसी बात पर घनश्याम की नर्स के साथ बहस हो गई और दवाई नर्स द्वारा खिलाने की जिद करने लगा.

नर्स का इस बात से इनकार करने पर घनश्याम भड़क गया और नर्स को गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद नर्स ने 100 नंबर डायल करने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया. नर्स ने अपने साथी स्टाफ के साथ रात में ही थाने पहुंचकर आरोपी घनश्याम रघुनंदन और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

अस्पताल में नहीं है कोई भी सुरक्षा इंतजाम
136 गांव को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाली कुरावर का सरकारी अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से कोई इंतजाम नहीं है. अस्पताल में कोई सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी नहीं है और ना ही विभाग ने इस अस्पताल में सीसीटीवी लगवाया हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है जब नर्स के साथ मारपीट की गई हो, इससे पहले भी स्टाफ के साथ मारपीट की घटनाएं होती रही हैं.

Intro:टेबलेट खिलाने की बात पर नर्स के साथ मारपीट, मामला थाने में दर्ज
नरसिंहगढ़


नरसिंहगढ़ ब्लॉक के कुरावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश में विशेष कानून व्यवस्था होने के बावजूद भी इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। इसी प्रकार की एक घटना बीती रात्रि कुरावर के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में घटित हुई जिसमें स्टाफ नर्स के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में सुलेखा बाचले सिस्टर की ड्यूटी थी इसी बीच ग्राम माना निवासी घनश्याम अपने भाई रघुनंदन व साथी के साथ कुरावर स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचा स्टाफ नर्स सुलेखा को बताया कि महिला को 5 महीने का गर्भ है तथा पेट में दर्द हो रहा है। महिला के पेट दर्द की शिकायत पर नर्स सुलेखा ने महिला का चिकित्सा परीक्षण कर पाया कि महिला को एसिडिटी की वजह से पेट दर्द हो रहा है तथा दर्द बंद करने के लिए गोलियां दी तथा परिजनों को खिलाने के लिए कहा। इस पर घनश्याम व साथी ने महिला नर्स से बहस करते हुए टेबलेट नर्स द्वारा ही खिलाने की ज़िद करने लगा। नर्स ने अपनी व्यस्तता बताते हुए कहा कि आप खिलाओ। नर्स के टेबलेट खिलाने से मना कर देने पर भड़क गए तथा महिला नर्स को गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। घटना के समय महिला नर्स ने 100 नंबर डायल करने की कोशिश की जिस पर आरोपी मारपीट कर कर मौके से फरार हो गए। महिला नर्स ने अपने साथी स्टाफ के साथ पुलिस थाने पहुंचकर रात्रि को ही आरोपी घनश्याम रघुनंदन तथा एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत घनश्याम, रघुनंदन तथा एक अज्ञात के खिलाफ़ 353, 186, 332, 506, 34,भादवि आईपीसी तथा म प्र चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम 2008 /4 के तहत मामला दर्ज कर लिया।


Body:अस्पताल में नहीं है कोई भी सुरक्षा इंतजाम


136 गांव को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाली कुरावर के सरकारी अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से कोई सुरक्षा व्यवस्था का। कोई इंतजाम नहीं है न ही अस्पताल में कोई सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं है ना ही विभाग ने इस अस्पताल में सीसीटीवी लगवा रखे हैं जिससे किसी अप्रिय घटना की जानकारी विभाग तथा पुलिस को हो सके। उल्लेखनीय है कि कुरावर अस्पताल में बड़ी संख्या में डिलीवरी केस आते हैं और विगत कई बार कुरावर अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग कुंभकरणीय नींद में सोया है। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की कोई इंतजाम ना होने के चलते हमेशा अस्पताल के स्टाफ में डर बना रहता है। स्वास्थ्य विभाग स्टाफ की कमी भी पूरी नही कर पा रहा है। रात्रि के समय महिला नर्स अकेली रहती हैं ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटने का खतरा हमेशा बना रहता है स्थानीय लोगों की ने मांग की है कि इन समस्याओं को जल्दी ही खत्म किया तथा अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।
Conclusion:बाईट - सुलेखा बाचले स्टाफ नर्स कुरावर
बाईट - वी टांडिया टीआई कुरावर
Last Updated : Sep 19, 2019, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.