राजगढ़। उज्जैन शहर से एक 75 वर्षीय महिला अपनी वृद्ध पेंशन लेने के लिए ट्राई साइकिल पर 300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अशोकनगर पहुंची जहां ब्यावरा शहर से गुजरते वक्त एक पुलिसकर्मी ने उसकी मदद की.
लोग लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हैं, वहीं कुछ लोग थोड़े से पैसों के लिए भी काफी जद्दोजहद कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना जिले के ब्यावरा में देखने को मिली. जहां अपनी दिव्यांग वृद्ध पेंशन लेने के लिए 75 वर्षीय निंबिया बाई ने 300 किलोमीटर का सफर ट्राई साइकिल पर तय किया.
इसी दौरान उनकी भेंट ब्यावरा देहात थाने में पदस्थ संजय सिंह से हुई. जिन्होंने उनकी मदद करते हुए उनके लिए खाने का प्रबंध किया. इसके बाद उनकी ट्राई साईकिल को धक्का लगाते हुए ब्यावरा शहर से बाहर छोड़कर आए.