शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने कोटा झांसी फोरलेन हाईवे स्थित मजेरा गांव के पास ट्रक का टायर फटने से ट्रक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. कुछ लोग प्याज को भरकर अपने साथ ले गए. ट्रक क्रमांक MP09HH1231 में प्याज भरकर महाराष्ट्र से यूपी लेकर जा रहा था. इसी दौरान देहात थाना क्षेत्र के मझेरा गांव के पास फोरलेन हाइवे पर टायर फट गया.
टायर फटने के बाद पलटा ट्रक : टायर फटने के बाद ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ड्राइवर को मामूली चोंटे आईं है. बता दें कि प्याज के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं. लोगों के प्याज आंसू निकल रही है. बाजार में लगभग ₹70 से ₹80 तक प्याज के दाम पहुंच गए हैं. ऐसे में अगर प्याज का ट्रक पलट जाए तो फिर लोगों के लिए सोने पर सुहागा हो जाता है. प्याज के ट्रक पलटने की खबर मिली तो ग्रामीण जन एकत्रित हो गए और प्याज लूटने में जुट गए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सीहोर में सड़क हादसा, दो की मौत : उधर, सीहोर में भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर तीन वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में सात लोग घायल हुए. कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी विकास खिची ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात 11 बजे से आधी रात के बीच हुई जब सेकड़ा खेड़ी के पास दो ट्रक और एक वैन की टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि इस टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर एएस धाकड़ ने कहा कि दो लोगों को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है.