ETV Bharat / state

छापीहेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सट्टा के विरुद्ध की कार्रवाई

राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा थाना इलाके में पुलिस ने नगदी 39 हजार 960 एक चार पहिया वाहन गाड़ी और सट्टा अंक लिखी पर्ची सहित एक लाख 90 हजार रुपये का सामान जब्त किए गए.

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 3:22 AM IST

Arrested bookies in Rajgarh
गिरफ्तार सटोरिये

राजगढ़। जिले में लगातार सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है. एसपी ने पुलिस को सट्टा के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के चलते छापीहेड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 14 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.

सट्टा के विरुद्ध की कार्रवाई

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम संडावता में पहुंची, जहां पर घेराबंदी कर सेमली लोडा का रहने वाला सटोरिया खाईवाल अमृत तंवर और 14 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान सभी से नगदी 39 हजार 960 रुपए और एक चार पहिया वाहन, सट्टा पर्ची सहित करीब 1 लाख 90 हजार रुपए का सामान जब्त किया है. थाना छापीहेड़ा में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

राजगढ़। जिले में लगातार सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है. एसपी ने पुलिस को सट्टा के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के चलते छापीहेड़ा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 14 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.

सट्टा के विरुद्ध की कार्रवाई

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम संडावता में पहुंची, जहां पर घेराबंदी कर सेमली लोडा का रहने वाला सटोरिया खाईवाल अमृत तंवर और 14 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान सभी से नगदी 39 हजार 960 रुपए और एक चार पहिया वाहन, सट्टा पर्ची सहित करीब 1 लाख 90 हजार रुपए का सामान जब्त किया है. थाना छापीहेड़ा में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

Intro:छापीहेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जुआ सट्टा के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही।

Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा थाने के अंतर्गत पुलिस द्वारा नगदी 39960 एक बोलेरो गाड़ी एवं सट्टा अंक लिखी पर्ची सहित 1 लाख 90 हज़ार रुपिये जप्त किये गए।


जहां जिले में लगातार सट्टे की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की समस्त पुलिस को इसके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे, वहीं इस पर आज छापीहेड़ा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें सट्टे के विरोध में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Conclusion:पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी की पप्पू के खेत पर सन्डावता में टीम पहुंची जहां पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर सट्टा लिखने व खेलने वाले खाईवाल अमृत पिता भवरलाल तंवर निवासी सेमली लोड़ा व 14 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया ,सभी से नगदी 39960 रुपए, एक बोलेरो कार एमपी 39बीबी 0795 व सट्टा अंक लिखी पर्ची सहित 1लाख 90 हज़ार रूपए जप्त किया गए,वही थाना छापीहेड़ा में आरोपियों के विरुद्ध 4(क ) सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



विजुअल:-

आरोपियों के


बाइट :-

सौम्या अग्रवाल एसडीओपी राजगढ़ ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.