राजगढ़। जिले के इकलौते औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी स्थित विंध्याचल फैक्ट्री में दबिस देकर अवैध रूप से रखा युरिया जब्त किया है, निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में रखे यूरिया के 92 बोरो को जब्त कर लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि इसका उपयोग शराब बनाने के लिए किया जाना था.
किसी भी शराब निर्माण में यूरिया को जहर के रूप में देखा जाता है और इसके अब तक हुए हादसों में खतरनाक परिणाम ही सामने आए हैं. इस कारण प्रशासन इस मामले में सख्ति से निपटने की तैयारी कर रहा है.
कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने जानकारी देते बताया कि 92 बोरी यूरिया अवैध रूप से भंडारित पाया गया, जिसे जब्त कर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई की गई. अब कंपनी से यूरिया रखने का कारण पूछा जाएगा और जवाब के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
यह करवाई FCO 1985 के तहत कार्रवाई की गई है. अब देखना यह है कि इस शराब निर्माण की विध्यांचल डिसलरी में आखिर इतनी मात्रा में यूरिया कहा और किस कारण से लाया गया था और इसका क्या उपयोग होने वाला था.