राजगढ़। नरसिंहगढ़ में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करवाने के लिए 15 दिसंबर से ऐतिहासिक सुभाष चौक मैदान पर अनिश्चितकालीन जन आंदोलन की शुरुआत की गई. अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों ने केंद्रीय विद्यालय संघर्ष समिति के साथ मिलकर आंदोलन स्थल पर धरना दिया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. वहीं 16 दिसंबर को नारी शक्ति महिला मंडल की सदस्य आंदोलन स्थल पर बैठेंगी.
संघर्ष समिति और नागरिकों ने मिलकर मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलन कर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर आंदोलन की शुरुआत की गई. साथ ही शंख बजाकर जन आंदोलन के पहले दिन धरना दिया गया. आंदोलन स्थल पर हिंदू समाज से वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिक ठाकुर सरदार सिंह खींची, मुस्लिम समाज से मुबीन खान, सिक्ख समाज से सेवादार श्री लक्खा जी, ईसाई समाज से साइमन सल्वाडोर मौजूद रहे. चारों धर्मों के प्रतिनिधियों ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि सभी समाज मिलकर केंद्रीय विद्यालय के किए लड़ेंगे और जब तक केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ नहीं हो जाता, तब तक सभी मिलकर आंदोलन को इसी प्रकार चलाते रहेंगे.