राजगढ़। जिले के जीरापुर पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही खैर की लकड़ी को जब्त किया है. वन विभाग और पुलिस ने राजसात की कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत लकड़ी को जब्त कर लिया हैं. थाना जीरापुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि कुछ लोग एक ट्रक में अवैध रूप से वन उपज का परिवहन कर रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा, जिसे चेक करने पर उस ट्रक में क़रीबन 13 टन खैर की लकड़ी भरी मिली.
वाहन चालक से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने पर उसने वनोपज के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. चालक से पूछताछ करने पर पता लगा कि वो हरियाणा का रहने वाला हैं. बता दें कि ये खैर की लकड़ी तस्करी करके ले जाई जा रही थी.
पुलिस ने लकड़ी के साथ ट्रक को जब्त कर लिया हैं. जिसकी कीमत ट्रक सहित कुल 8 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही हैं. बता दें मामला वन विभाग से संबंधित था, इसलिए अग्रिम कार्रवाई के लिए 13 टन खैर की लकड़ी के साथ ट्रक और चालक को वन विभाग के रेंजर स्तर के अधिकारी को सूचित कर सुपुर्द कर दिया गया है. जहां वन विभाग जांच कर प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई कर रही हैं. प्रारम्भिक जांच में पाया गया की ट्रक ज़ीरापुर से अवैध रूप से खैर की लकड़ी का परिवहन कर राजस्थान में बेचने के लिए ले जा रहा था.