ETV Bharat / state

13 टन अवैध खैर की लकड़ी जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Jeerapur police

राजगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध रुप से परिवहन की जा रही खैर की लकड़ी से भरा जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ज़ीरापुर से अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन कर राजस्थान में बेचने के जा रहा था.

Jeerapur police seized Khair wood being transported illegally in rajgarh
13 टन अवैध खैर की लकड़ी जब्त
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 10:15 PM IST

राजगढ़। जिले के जीरापुर पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही खैर की लकड़ी को जब्त किया है. वन विभाग और पुलिस ने राजसात की कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत लकड़ी को जब्त कर लिया हैं. थाना जीरापुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि कुछ लोग एक ट्रक में अवैध रूप से वन उपज का परिवहन कर रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा, जिसे चेक करने पर उस ट्रक में क़रीबन 13 टन खैर की लकड़ी भरी मिली.

13 टन अवैध खैर की लकड़ी जब्त

वाहन चालक से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने पर उसने वनोपज के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. चालक से पूछताछ करने पर पता लगा कि वो हरियाणा का रहने वाला हैं. बता दें कि ये खैर की लकड़ी तस्करी करके ले जाई जा रही थी.

पुलिस ने लकड़ी के साथ ट्रक को जब्त कर लिया हैं. जिसकी कीमत ट्रक सहित कुल 8 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही हैं. बता दें मामला वन विभाग से संबंधित था, इसलिए अग्रिम कार्रवाई के लिए 13 टन खैर की लकड़ी के साथ ट्रक और चालक को वन विभाग के रेंजर स्तर के अधिकारी को सूचित कर सुपुर्द कर दिया गया है. जहां वन विभाग जांच कर प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई कर रही हैं. प्रारम्भिक जांच में पाया गया की ट्रक ज़ीरापुर से अवैध रूप से खैर की लकड़ी का परिवहन कर राजस्थान में बेचने के लिए ले जा रहा था.

राजगढ़। जिले के जीरापुर पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही खैर की लकड़ी को जब्त किया है. वन विभाग और पुलिस ने राजसात की कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत लकड़ी को जब्त कर लिया हैं. थाना जीरापुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि कुछ लोग एक ट्रक में अवैध रूप से वन उपज का परिवहन कर रहे हैं, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा, जिसे चेक करने पर उस ट्रक में क़रीबन 13 टन खैर की लकड़ी भरी मिली.

13 टन अवैध खैर की लकड़ी जब्त

वाहन चालक से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने पर उसने वनोपज के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. चालक से पूछताछ करने पर पता लगा कि वो हरियाणा का रहने वाला हैं. बता दें कि ये खैर की लकड़ी तस्करी करके ले जाई जा रही थी.

पुलिस ने लकड़ी के साथ ट्रक को जब्त कर लिया हैं. जिसकी कीमत ट्रक सहित कुल 8 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही हैं. बता दें मामला वन विभाग से संबंधित था, इसलिए अग्रिम कार्रवाई के लिए 13 टन खैर की लकड़ी के साथ ट्रक और चालक को वन विभाग के रेंजर स्तर के अधिकारी को सूचित कर सुपुर्द कर दिया गया है. जहां वन विभाग जांच कर प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई कर रही हैं. प्रारम्भिक जांच में पाया गया की ट्रक ज़ीरापुर से अवैध रूप से खैर की लकड़ी का परिवहन कर राजस्थान में बेचने के लिए ले जा रहा था.

Intro:अवैध रूप से परिवहन की जा रही खैर की लकड़ीओ को पुलिस ने किया जप्त

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा अवैध रूप से परिवहन की जा रही है खेल की लकड़ियों को जप्त किया गया है , वहीं वन विभाग द्वारा और पुलिस द्वारा अवैध परिवहन और राजसात की कार्यवाही करते हुए ट्रक समेत लकड़ियों को जब तक कर लिया गया है।

Body:थाना ज़ीरापुर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक ट्रक में अवैध रूप से वन उपज का परिवहन कर रहे हैं, , मुखबिर के सूचना के अनुरूप ही पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध ट्रक RJ -20 -6B-5386 को पकड़ा, जिसे चेक करने पर उस ट्रक में क़रीबन 13 टन खेर की लकड़ी भरी मिलीं पाई गयीं, वाहन चालक से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा वनोपज के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये, ट्रक चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुंदर कुमार पिता नन्नूराम हरिजन उम्र साल निवासी ग्राम गंगोडी तहसील फ़िरोज़पुर ज़िला नूं मेवात हरियाणा का रहने वाला बताया,वही खेर की लकड़ी मुख्य वन उत्पाद है, जिससे कत्था बनाया जाता है। सम्भवतः ये खेर की लकड़ी चोरी करके तस्करी के रूप में ले जाई जा रही थी, जिसे ज़ीरापुर पुलिस द्वारा इस्तग़ासा क्र. 01/20 धारा 102 जा.फो. व 379 भादवि में जब्त किया। जब्त खेर की लकड़ी सहित ट्रक की कुल क़ीमत क़रीबन 8,50,000 है।Conclusion:मामला वन विभाग से संबंधित था, अतः अग्रिम कार्यवाही हेतु 13 टन खेर की लकड़ी सहित ट्रक और चालक को वन विभाग के रेंजर स्तर के अधिकारी को सूचित कर सुपुर्द कर दिया गया है। जहाँ वन विभाग द्वारा जाँच कर प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, प्रारम्भिक जाँच में पाया गया की ट्रक द्वारा ज़ीरापुर से अवेध रूप से खेर की लकड़ी का परिवहन कर राजस्थान में बेचने के लिए ले ज़ाया जा रहा था।

विसुअल

ट्रक और लकड़ियों के

बाइट

उमेश यादव जीरापुर थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.